Indian Prime Minister Cars: स्वतंत्रता दिवस का दिन करीब आ रहा है. 15 अगस्त के दिन देशभर में 78वां स्वाधीनता दिवस मनाया जाएगा. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से झंडा फहराएंगे. वहीं प्रधानमंत्री आवास से लालकिले तक का सफर नरेंद्र मोदी गाड़ियों के काफिले के साथ तय करते हैं.


प्रधानमंत्री जिस कार में सवार होते हैं, वो एक लग्जरी कार होती है. प्रधानमंत्री की ये लग्जरी कार सभी सुविधाओं से लैस होती है. वहीं इस कार के साथ में कई और गाड़ियां भी चलती हैं, जो प्रधानमंत्री की गाड़ी को सुरक्षा प्रदान करती हैं. आजाद देश के पहले प्रधानमंत्री जहां रोल्स-रॉयस से सफर करते थे. वहीं अब भारत के प्रधानमंत्री रेंज रोवर से चलते हैं.


किस कार में सफर करते हैं प्रधानमंत्री मोदी?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर ही रेंज रोवर में सफर करते देखा गया है. प्रधानमंत्री Range Rover Sentinel से सफर करते हैं. भारत के प्रधानमंत्री की कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. इस कार पर किसी विस्फोटक का कोई असर नहीं हो सकता. ये कार AK-47 के वार को आसानी से झेल सकती है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ियों के काफिले में मर्सिडीज मेबैक S650 का नाम भी शुमार है. इस कार में 10 लेवल प्रोटेक्शन दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कार के साथ एसपीजी कमांडो भी चलते हैं.




पंडित नेहरू की Rolls-Royce


भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू रोल्स-रॉयस से सफर करते थे. ये कार पंडित नेहरू को गिफ्ट में मिली थी. पंडित नेहरू को ये गाड़ी देश के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने दी थी. वहीं लॉर्ड माउंटबेटन को ये कार गिफ्ट में क्वीन एलिजाबेथ से मिली थी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के पहले प्रधानमंत्री के पास Rolls-Royce Silver Wraith कार थी. उस दौर की सबसे महंगी गाड़ियों में इस कार का नाम शुमार था. पंडित नेहरू के इस कार को इस्तेमाल करने के साथ ही ये कार इतिहास ही एक खास गाड़ी बन गई.


ये भी पढ़ें


नीरज चोपड़ा के पास 2 करोड़ की कार, तो अरशद नदीम को मिली गाड़ी की क्या है भारत में कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI