Range Rover के काफिले के साथ PM Modi ने लाल किले में ली ग्रैंड एंट्री, क्या है कार की कीमत?
PM Modi Car: पीएम मोदी की इस कार को IED ब्लास्ट से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. यह कार किसी हमले में टायर को क्षति पहुंचने के बाद भी बहुत आराम से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तक चल सकती है
Independence Day 2024 PM Modi Car: भारत में आज यानी गुरुवार (15 अगस्त) को 78वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराने के बाद संबोधन दिया. पीएम मोदी लाल किले पर रेंज रोवर सेंटिनल और फॉर्च्युनर कार के काफिले के साथ पहुंचे.
Range Rover Sentinel दुनिया की सबसे सुरक्षित और खतरनाक कारों में से एक है. आइए हम आपको Range Rover Sentinal के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक
भारत के प्रधानमंत्री की कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. इस कार पर किसी विस्फोटक का कोई असर नहीं हो सकता. ये कार AK-47 के वार को आसानी से झेल सकती है. पीएम मोदी की इस कार को IED ब्लास्ट से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है.
यह कार किसी हमले में टायर को क्षति पहुंचने के बाद भी बहुत आराम से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तक चल सकती है. खराब पानी, कीचड़ और पत्थर भरे रास्ते भी इस कार के लिए बाधा नहीं बन सकते हैं.
कोई भी हमला नुकसान नहीं पहुंचा सकता
इस कार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस पर किसी जैविक हमले का भी कोई असर नहीं होता है यानि यह गाड़ी गैस और कैमिकल के हमले को भी नाकाम करने में सक्षम है. कुल मिला कर इस कार के अंदर बैठे व्यक्ति को कोई भी शक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकती है.
🎥Watch: PM @narendramodi arrives at the Red Fort to address the nation from the ramparts of the iconic monument on the occasion of the 78th Independence Day#IndependenceDay #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/O8AUhEvg74
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2024
पीएम मोदी की इस Range Rover Sentinel में दुनिया के सबसे ताकतवर इंजन में एक Jaguar सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह शक्तिशाली क्षमता वाला इंजन 375 bhp की मैक्सिमम पावर और 508 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
Range Rover Sentinel की कीमत
इस कार को खासतौर पर प्रधानमंत्री की सेफ्टी देखते हुए डिजाइन किया गया है. इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार 10 से 15 करोड़ के बीच आती है.
यह भी पढ़ें:-
भारत के प्रधानमंत्रियों ने कैसे तय किया Rolls-Royce से Range Rover तक का सफर, यहां जानिए