Green Jobs from Electric Vehicles: आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने देश के विकास की बात की. वहीं इसी के साथ आगे आने वाली चुनौतियों को भी लोगों के सामने रखा. प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले की प्राचीर से ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातों को भी देश के सामने रखा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर ऑटो सेक्टर में मिलने वाली नौकरियों के अवसर के बारे में भी लोगों को बताया.


प्रधानमंत्री ने किया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का जिक्र


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में लोगों को संबोधित कर रहे थे. पीएम ने बताया कि 'इस योजना से विशेषकर मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा, जब उनका बिजली का बिल मुफ्त हो जाएगा'. इसी योजना के साथ जोड़ते हुए पीएम ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भी चर्चा की.


चार्जिंग का खर्च होगा कम


पीएम मोदी ने कहा कि 'देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ती जा रही है. अगर लोग पीएम सूर्य घर योजना के तहत सूर्य से बिजली का उत्पादन करते हैं, तो उससे व्हीकल के प्रवास का खर्चा भी लोग कम कर सकते हैं'. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इस बात से साफ संदेश दिया कि सूर्य से बिजली उत्पादन के जरिए इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सकता है और लोगों के खर्चे को भी कम किया जा सकता है.


पीएम का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 'हम ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के साथ एक ग्लोबल हब बनना चाहते हैं. इसके लिए बहुत तेजी से नीतियां बनाई गई हैं और उन नीतियों को उसी तेजी के साथ लागू किया गया है. इसी के साथ हम एक न्यू एनर्जी की दिशा में जाना चाहते हैं'.


Green Jobs की बनेंगी संभावना


प्रधानमंत्री ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से देश को होने वाले फायदे के बारे भी बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'हमें क्लाइमेट और ग्लोबल वार्मिंग की चिंता तो है ही, लेकिन इसके अंदर ग्रीन जॉब्स की बहुत बड़ी संभावना है. अगर आने वाले कालखंड में ग्रीन जॉब्स का महत्व बढ़ता है, तो इसके लिए हम अपने नौजवानों को इस क्षेत्र में अवसर देने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं'.


ये भी पढ़ें


भारत के प्रधानमंत्रियों ने कैसे तय किया Rolls-Royce से Range Rover तक का सफर, यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI