स्वतंत्रता दिवस: आज भारत में लॉन्च होगी नई Mahindra Thar, जानें इसकी खासियत और कीमत
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी Thar को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह है. इस नई थार में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
नई दिल्ली: आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई Thar एसयूवी भारत में लॉन्च करने जा रही है. पहले इसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कंपनी इसे तय समय पर लॉन्च नहीं कर पाई. इसके बाद कंपनी ने एलान किया था कि वो नई Thar को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार में उतारेगी.
कंपनी के मुताबिक नई Thar में टेक्नोलॉजी, आराम और कई लेटेस्ट फीचर्स को जगह मिलेगी. माना जा रहा है कि नया मॉडल अपने पुराने मॉडल से काफी अलग होने के साथ थोड़ा महंगा भी होगा. भारत में थार काफी पसंद की जाती है. कंपनी का कहना है कि नई थार में कंफर्ट और सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है. हालांकि, इसका आइकॉनिक डिजाइन पुरानी थार की तरह ही होगा. जानकारी के मुताबिक, इस नई थार में कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन होंगे.
2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगी खासियत
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस नई थार की लॉन्चिंग के लिए कोई आधाकारिक एलान नहीं किया था. वहीं जानकारों का कहना था कि ये 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. अगर इंजन की बात करें तो इसमें नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 140bhp पावर वाले 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा.
फीचर्स
इस नई थार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. दोनों इंजन 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होंगे. महिंद्रा की इस एसयूवी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कलर मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले भी होगा. सेफ्टी के लिहाज से नई थार में ड्यूल-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे.
महिंद्रा थार की कीमत
जानकारों के मुताबिक महिंद्रा अपनी ऑफ-रोड 2020 थार को भारतीय बाजार में करीब 13 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ऑफ-रोड एसयूवी थार के लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया था. इसे कंपनी ने Mahindra Thar 700 नाम दिया था. जिसकी बाजार में कीमत 9.99 लाख रुपये थी.
इसे भी देखेंः
नए Acer Swift 3 लैपटॉप में 17 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा, लेनोवो को मिलेगी चुनौती
399 रुपये के ये शानदार रिचार्ज प्लान्स 56 दिनों तक रोजाना देते हैं इतना डाटा