India's First Car Price: आज के समय में हम सड़कों पर कई ब्रांड की गाड़ियों को चलते देखते हैं. इसमें एसयूवी, सेडान कई तरह के मॉडल शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो पहली कार कौन-सी थी, जिसे भारत में बनाया गया. देश की इस पहली कार का नाम है- द एंबेसडर (The Ambassador). इस कार के भारतीय सड़कों पर उतरने के साथ ही ये हर किसी  के दिल में बस गई.


कब बनी भारत में पहली कार?


भारत में सबसे पहली कार एंबेसडर साल 1948 में बनकर तैयार हुई. शुरुआत में इस गाड़ी को हिंदुस्तान लैंडमास्टर (Hindustan Landmaster) के नाम से लाया गया. ये गाड़ी ब्रिटिश ब्रांड की पॉपुलर कार मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज 3 पर बेस्ड मॉडल है.


एंबेसडर में 1.5-लीटर का इंजन लगा था, जिससे 35 bhp की पावर मिलती थी. उस समय की ये सबसे पावरफुल गाड़ी में से एक थी. ये गाड़ी दशकों तक इंडियन मार्केट की शान रही. देश के ज्यादातर बड़े राजनेता इसी कार में घूमना पसंद करते थे. समय के साथ इस गाड़ी में कई अपडेट्स भी दिए गए.


एंबेसडर का डिजाइन और फीचर्स


एंबेसडर कार का आकार एक बॉक्सनुमा था. इस गाड़ी में क्रोम ग्रिल, राउंड हेडलाइट्स और टेल फिन्स से इसे रेट्रो डिजाइन दिया गया. अपने आखिरी मॉडल तक भी इस कार ने अपने आइकॉनिक डिजाइन को बरकरार रखा. इस गाड़ी का इंटीरियर भी काफी शानदार था. इस गाड़ी में बोस्टेड प्लश सीट्स और एम्पल लेगरूम दिया गया. ये कार लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी काफी कंफर्टेबल थी. इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए थे.


एंबेसडर का आखिरी मॉडल


हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर के आखिरी मॉडल को साल 2013 में लॉन्च किया था. एंबेसडर के इस लास्ट वर्जन का नाम Encore दिया गया था. इस गाड़ी में BS4 इंजन को लगाया गया था. इंजन के साथ में इस गाड़ी में 5-स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया था. इस मॉडल को साल 2014 में बंद करने के साथ ही भारतीय बाजार में दशकों से बिक रही गाड़ी को बंद कर दिया गया.


भारत की पहली कार की कीमत


हिंदुस्तान मोटर्स की इस कार के MK1, MK2, MK3, MK4, नोवा, ग्रैंड नाम से कई मॉडल बाजार में आए. ये पहली मेड-इन-इंडिया गाड़ी थी. साथ ही ये भारत की पहली डीजल-इंजन कार भी बनी. इस गाड़ी को साल 2014 में कंपनी ने बेचना बंद कर दिया. लेकिन इसके बाद भी आज भी इस कार का इस्तेमाल कुछ लोग कर रहे हैं. जब इस गाड़ी को भारतीय बाजार में पहली बार लाया गया, तब इस कार की कीमत 14 हजार रुपये के करीब रखी गई. लेकिन अगर आज के समय के मुताबिक इस कार की कीमत को देखा जाए, तो इसकी प्राइस 14 लाख रुपये के करीब मानी जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में लगी लग्जरी गाड़ियों की कतार, इन मॉडल्स का हुआ दीदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI