MotoGP 2023: भारत में पहली बार मोटोजीपी का आयोजन होने जा रहा है जिसे फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट कर रही है इसे इसे भारत मोटोजीपी 2023 (MotoGP Bharat 2023) नाम दिया गया है इसका आयोजन इसी साल सितंबर में होगा जिसके लिए टिकेटों का की बिक्री भी शुरू कर दी गयी है इसका आयोजन 22-24 सितंबर तक होगा इसके लिए कई तरह की टिकटों की बिक्री की जाती है जिसमें प्री रजिस्टर्ड को पहले ही ओपन कर दिया गया था और अब जनरल टिकट की भी शुरुआत कर दी गयी है अगर आपका भी जाने का मन है तो आगे हु इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके काम आएगी 


कैसे मिलेगी टिकट?


सितंबर में होने जा रहे इस मोटोजीपी के लिए टिकट बुक माई शो (Bookmyshow) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है जिसमें प्री-रजिस्टर्ड और जनरल दोनों तरह की टिकट को बुक किया जा सकता है 


कितने की मिलेगी टिकट?


इस आयोजन के लिए कुल 11 अलग अलग तरह के टिकट की बिक्री की जाएगी जिसमें सबसे किफायती टिकट 800 रुपये का और सबसे महंगा प्लेटिनम कॉर्पोरेट टिकट 40000 रुपये की कीमत का है जिसमें मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकट की कीमत 20000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक है 


किस जगह होगी मोटोजीपी 2023 


भारत में पहली बार होने जा रही मोटोजीपी ग्रैंड इंडिया प्रिक्स यूपी के ग्रेटर नोएडा में बने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की जाएगी लगभग एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस सर्किट में रेसिंग ट्रैक की लंबाई लगभग 5 किमी की है जिसमें 16 कोने हैं 22-24 तक होने वाले इस प्रोग्राम के लिए टिकट तीनों दिन के लिए वैलिड होगी  


मोटोजीपी दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी प्रतियोगिता 


भारत पहली बार दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी और सबसे तेज प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है गर्व और खुशी के साथ आर्थिक लिहाज से भी अच्छी बात है क्योंकि इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की आर्थिक गतिविधि होने का अनुमान लगाया जा रह है 


यह भी पढ़ें :- Most Demanding Cars in India: सालों से ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं ये गाड़ियां, बिक्री में नहीं आ रही कोई कमी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI