ABP Live India Infrastructure Conclave 2024: एबीपी लाइव इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2025 के दूसरे सत्र में चीफ गेस्ट के तौर पर केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. इस दौरान नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लेकर बड़ी बातें कहीं. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान अल्टरनेट फ्यूल का भी जिक्र किया. इसके साथ ही गडकरी ने अपनी कार के बारे में बताया कि वो एथेनॉल से चलती है. 


अल्टरनेट फ्यूल को लेकर क्या कहा? 


नितिन गडकरी ने अल्टरनेट फ्यूल को लेकर कहा कि इसमें जो भी फ्यूल मिलता है वो काफी सस्ता है. इलेक्ट्रिक एनर्जी का विकल्प भी सस्ता है. इसका चार्ज 2 रुपये 80 पैसे यूनिट है. डीजल पर चलने वाली बस का प्रति किलोमीटर कॉस्ट 115 रुपये है जबकि बिना एसी वाली इलेक्ट्रिक बस की लागत प्रति किमी पर 39 रुपये है जबकि एसी बस की लागत 41 रुपये किमी आई. यह सब्सिडी के बाद था, लेकिन 61 रुपये प्रति किमी की कॉस्ट है. 


अपनी कार के बारे में किया जिक्र


नितिन गड़करी ने अपनी कार का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी कार एथेनॉल से चलती है. अगर आप पेट्रोल से इस कार की तुलना करेंगे तो 25 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च पड़ता है, जबकि एथेनॉल से इससे भी कम पड़ता है. एक लीटर एथेनॉल पर 60 रुपये का खर्च आता है, जबकि पेट्रोल का रेट 120 से ऊपर है.


इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वे इसके लिए कीमत और जीएसटी में छूट जैसी चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. अब नई गाड़ी खरीदने पर कंपनियां 1.5 फीसदी से 3.5 फीसदी तक की छूट दे रही हैं, लेकिन यह छूट केवल तब मिलेगी जब आप अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करेंगे. लग्जरी कार बनाने वाली कुछ कंपनियां तो 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही हैं. 


यह भी पढ़ें:-


इस कार के दीवाने हुए बॉलीवुड सेलेब्स, आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक के कलेक्शन में शामिल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI