Gurugram Largest EV Charging Station: एक साथ 100 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने वाले भारत के सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत हो चुकी है. शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया गया. यह चार्जिंग स्टेशन दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर गुरुग्राम सेक्टर 52 में स्थित है. नए चार्जिंग स्टेशन में 100 से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट्स हैं, जिनके द्वारा व्हीकल्स को एक साथ चार्ज किया जा सकता है. इस स्टेशन के बाद नवी मुंबई में स्थित 16 AC और 4 DC चार्जर वाला स्टेशन दूसरा सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन माना जाता है.
उद्योग जगत के लिए बेस्ट उदाहरण
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम निदेशक और अतिरिक्त प्रभार में एनएचईवी परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने बताया कि भारत इलेक्ट्रिक आवागमन की आधारभूत संरचना और इन्फ्रा में होने वाले निवेश को पेट्रोलियम यातायात से होने वाले आय के ऊपर प्राथमिकता देने के दौर में पहुंचने वाला है. उन्होंने कहा कि ये स्टेशन आज उद्योग जगत के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस का उदाहरण है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
इलेक्ट्रिफाई हब से हुई शुरूआत
इज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम में भारत के सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत ई-हाईवे के तकनीकी पायलट नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (एनएचईवी) के अंतर्गत हुई है. ऊर्जा मंत्रालय ने जनवरी 2022 में संशोधित दिशा-निर्देश और मानक जारी किए थे, जिन खरा उतरने वाला ये अब तक का पहला इतना बड़ा चार्जिंग स्टेशन होगा.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
1 दिन में 576 ईवी को चार्ज करेगा यह स्टेशन
आपको बता दें कि स्टेशन में 96 चार्जर वर्तमान में चल रहे हैं. वर्तमान में यह स्टेशन एक साथ 96 इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज कर सकता है. चार अन्य प्वाइंट्स जल्द ही तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद यहां एक साथ 100 व्हीकल्स चार्ज किए जा सकेंगे. स्टेशन पर लगे एसी और डीसी फास्ट चार्जिंग से एक दिन में 576 वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI