Tata Motors: IOCL ने भारतीय सेना को सौंपी हाइड्रोजन से चलने वाली Tata Bus, 300 किमी की देगी रेंज
Hydrogen powered Tata Bus: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारतीय सेना के बीच टाटा मोटर्स की बसों को लेकर एक डील साइन हुई है. टाटा मोटर्स की ये बसें हाइड्रोजन गैस से चलने में सक्षम हैं.
Tata Eco-friendly Bus: भारतीय सेना ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ एक MoU साइन किया है. ये MoU सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन को लेकर साइन किया गया है. इसके तहत टाटा मोटर्स की बनाई हुई हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को भारतीय सेना को सौंपा गया है. पहले सितंबर 2023 में टाटा मोटर्स ने इन हाइड्रोजन पावर्ड बसों को इंडियन ऑयल को डिलीवर किया था और अब डील के तहत IOCL इन बसों को भारतीय सेना को देने जा रही है.
Delhi-NCR में चल रहीं ये बसें
इंडियन ऑयल इस समय दिल्ली-एनसीआर के अंदर 15 फ्यूल सेल बसों को चला रही है, जिसमें ये सभी बस मिलकर कुल तीन लाख किलोमीटर का माइलेज देती हैं. इससे देखा जाए तो एक बस करीब 20 हजार किलोमीटर का माइलेज दे रही है.
Fuelling the future of eco-friendly mobility, IndianOil hands over a state-of-the-art green hydrogen fuel cell bus to the Indian Army. An MoU was also signed in the presence of General Manoj Pande, Chief of Army Staff, and Mr. S M Vaidya, Chairman, IndianOil to advance hydrogen… pic.twitter.com/LtnumkSFII
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) May 27, 2024
सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए बड़ा कदम
इंडियन ऑयल के चेयरमैन एस. एम. वैद्य ने कहा कि 'आज का दिन सच में एक यादागार दिन में से एक है वो बस, जो कि ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस फ्लीट का हिस्सा थी, वो अब भारतीय सेना के द्वारा चलाई जाएगी'. एस. एम. वैद्य ने आगे कहा कि 'भारतीय सेना के साथ हुई ये डील ग्रीनर और सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए एक बड़ा कदम है'.
हाइड्रोजन पावर्ड सेल बस
हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस में 37 पैसेंजर्स के बैठने के लिए सीट दी गई हैं. टाटा की ये बस हाइड्रोजन फ्यूल के 30 किलोग्राम टैंक के साथ सिंगल चार्जिंग में 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देती है. ये बस इलेक्ट्रो-कैमिकल प्रोसेस की मदद से हाइड्रोजन गैस को बिजली में बदलने से चलती है.
ये भी पढ़ें