Tata Eco-friendly Bus: भारतीय सेना ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ एक MoU साइन किया है. ये MoU सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन को लेकर साइन किया गया है. इसके तहत टाटा मोटर्स की बनाई हुई हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को भारतीय सेना को सौंपा गया है. पहले सितंबर 2023 में टाटा मोटर्स ने इन हाइड्रोजन पावर्ड  बसों को इंडियन ऑयल को डिलीवर किया था और अब डील के तहत IOCL इन बसों को भारतीय सेना को देने जा रही है.


Delhi-NCR में चल रहीं ये बसें


इंडियन ऑयल इस समय दिल्ली-एनसीआर के अंदर 15 फ्यूल सेल बसों को चला रही है, जिसमें ये सभी बस मिलकर कुल तीन लाख किलोमीटर का माइलेज देती हैं. इससे देखा जाए तो एक बस करीब 20 हजार किलोमीटर का माइलेज दे रही है. 






सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए बड़ा कदम


इंडियन ऑयल के चेयरमैन एस. एम. वैद्य ने कहा कि 'आज का दिन सच में एक यादागार दिन में से एक है वो बस, जो कि ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस फ्लीट का हिस्सा थी, वो अब भारतीय सेना के द्वारा चलाई जाएगी'. एस. एम. वैद्य ने आगे कहा कि 'भारतीय सेना के साथ हुई ये डील ग्रीनर और सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए एक बड़ा कदम है'.


हाइड्रोजन पावर्ड सेल बस


हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस में 37 पैसेंजर्स के बैठने के लिए सीट दी गई हैं. टाटा की ये बस हाइड्रोजन फ्यूल के 30 किलोग्राम टैंक के साथ सिंगल चार्जिंग में 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देती है. ये बस इलेक्ट्रो-कैमिकल प्रोसेस की मदद से हाइड्रोजन गैस को बिजली में बदलने से चलती है.


ये भी पढ़ें


Electric Cars: इन 5 इलेक्ट्रिक कारों के सामने पेट्रोल-CNG गाड़ियां भी फेल! रेंज और फीचर्स के फैन हैं लोग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI