Best Safety Rating Cars: जब भी आप कोई कार खरीदते हैं तो सबसे पहली चीज यही है कि एक बार गाड़ी की सेफ्टी रेटिंग भी देख ली जाए. भारतीय ग्राहकों के बीच पिछले कुछ सालों से कार की सेफ्टी एक इंपोर्टेंट फैक्टर बन चुका है.
इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई की कारों का दबदबा रहता है. इनके कई मॉडल्स को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है. आइए जानते हैं कि आपकी फैमिली के लिए कौन-सी कार सेफ है.
Tata Safari
पहली कार का नाम टाटा सफारी है जोकि इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. ग्लोबल एनसीएपी ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में टाटा सफारी को 5-स्टार रेटिंग दी है. इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख 49 हजार रुपये से शुरू होकर 26 लाख 79 हजार रुपये तक जाती है. बड़ी बात यह है कि कंपनी अब टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
Tata Harrier
दूसरी कार का नाम टाटा हैरियर है. यह भारतीय मार्केट में बिकने वाली पॉपुलर एसयूवी है. इस कार को भी ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है. इंडियन मार्केट में टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 25 लाख 89 हजार रुपये तक जाता है.
Tata Nexon
अब बात करते हैं टाटा नेक्सॉन की....अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए एक सेफ कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा नेक्सॉन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. टाटा नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी से फैमिली क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है.
इस कार में ग्राहकों को पावरट्रेन के तौर पर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इंजन मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है और 15 लाख 50 हजार रुपये तक जाती है.
Maruti Suzuki Dzire
हाल ही में मारुति सुजुकी ने डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. इसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है, डिजायर को ग्लोबल एनसीएपी ने फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 79 हजार रुपये से शुरू होती है और 10.14 लाख रुपये तक जाती है.
Hyundai Verna
इंडियन मार्केट में हुंडई वरना भी पॉपुलर सेडान कारों में से एक है. इसे ग्लोबल NCAP से फैमिली सेफटी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस कार में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं. इंडियन मार्केट में हुंडई वरना की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.48 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI