150 km की रफ्तार, 2.6 लीटर का शानदार इंजन, इंडियन आर्मी में शामिल होने जा रही Force Gurkha
Indian Army Force Gurkha: इंडियन मार्केट में फोर्स गुरखा 3 और 5 डोर ऑप्शन में उपलब्ध है. 3 डोर गुरखा एसयूवी की कीमत 16.75 लाख रुपये एक्स शोरूम है. जबकि 5-डोर की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू होती है.

Force Gurkha 2025 Set To Join Indian Army: इंडियन आर्मी के बेड़े में Force Gurkha शामिल होने जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंडियन डिफेंस फोर्स की तरफ से 2 हजार 978 यूनिट्स गुरखा का ऑर्डर मिला है. फोर्स की ये ऑफ-रोडिंग एसयूवी भारतीय सेना और भारतीय रक्षा बल के लिए काम करेगी. डिफेंस फोर्स ने खासतौर पर GS 4x4 मॉडल की डिमांड की है.
क्या है फोर्स गुरखा की कीमत?
फोर्स गुरखा की कीमत की बात की जाए तो इंडियन मार्केट में फोर्स गुरखा 3 और 5 डोर ऑप्शन में उपलब्ध है. 3 डोर गुरखा एसयूवी की कीमत 16.75 लाख रुपये एक्स शोरूम है. जबकि 5-डोर गुरखा की कीमत 18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. मार्केट में फोर्स गुरखा का मुकाबला Mahindra Thar Roxx से है. फोर्स की इस कार को 150 Kmph की टॉप स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है.
Force Gurkha की पावर
फोर्स गुरखा दो बॉडी फॉर्म्स में मार्केट में शामिल है. ये कार 3-डोर और 5-डोर ले-आउट के साथ आती है. इन दोनों ही मॉडल्स में 2.6-लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन लगा है. इस इंजन से 138 bhp की पावर मिलती है और 1,400-2,600 rpm पर 320 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी में लगे इंजन से इसके चारों पहियों को पावर मिलती है. इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है.
फोर्स गुरखा के फीचर्स
फोर्स की इस ऑफ-रोड एसयूवी में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस गाड़ी में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है. साथ ही 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. ये गाड़ी 233 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.
सेफ्टी के तौर पर फोर्स गुरखा में एबीएस और ईबीडी के साथ स्टैंडर्ड तौर पर दो एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS) की सुविधा मिलती है.5 डोर गुरखा को रेड, ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
कितनी डाउन पेमेंट पर आपकी हो जाएगी Maruti Fronx? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
