Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जानकारी देते हुए खुलासा किया है, कि कंपनी को इंडियन आर्मी की तरफ से 1,850 यूनिट्स की डिलीवरी देने के लिए आर्डर मिला है. इस बात को कंपनी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गयी है. आर्मी की तरफ से जो आर्डर दिया गया है, वो स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए है. सेना के लिए तैयार की गयी स्कार्पियो क्लासिक की फोटो देखने से ही पता चल रहा है, कि ये नार्मल स्कॉर्पियो से अलग है. ये सेना को और मजबूत करने का काम करेगी.
सेना के लिए तैयार की गयी स्कॉर्पियो को टाटा स्टॉर्म जीएस800 की तरह ही मैट कैमो ग्रीन कलर से पेंट किया गया है. इसके अलावा ये स्कॉर्पियो पुरानी ग्रिल और अलॉय व्हील के साथ, अपने पुराने वर्जन की तरह ही दिख रही है.
बाजार में मौजूद महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में कंपनी की तरफ से 2.2l एमहॉक डीजल इंजन देती है, जो 132PS की मैक्सिमम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. जिसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जो इसके रियर व्हील को पावर देने का काम करता है. हालांकि सेना के लिए तैयार की गयी स्कॉर्पियो के किसी भी फीचर की जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ 140PS/320Nm पावर दिया गया होगा.
महिंद्रा ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था, कि कंपनी ने स्कॉर्पियो के 9,00,000 यूनिट्स की बिक्री करने में सफलता हासिल कर ली है. मौजूदा समय में कंपनी अपनी इस एसयूवी की बिक्री दो वेरिएंट के साथ करती है. एक स्कॉर्पियो-एन और दूसरी स्कॉर्पियो क्लासिक, जिसमें स्कॉर्पियो-एन को नए फीचर और डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जबकि क्लासिक बिना किसी ताम-झाम के दमदार अनुभव देने का काम करती है.
इनसे होता है मुकबला
महिंद्रा स्कॉर्पियो से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में किआ सेल्टोस, रेनॉ डस्टर, एमजी हैक्टर और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI