Mercedes-AMG G63 : भारत के दिग्गज बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में 2.55 करोड़ रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत वाली Mercedes-AMG G63 लग्ज़री कार को खरीदा है. इस लग्ज़री कार की बात करें तो यह AMG-ट्यून्ड G-Wagen Model पर बेस्ड है और साथ ही आपको बता दे कि यह कार भारत में G-Class का पहला AMG मॉडल है.


शानदार फीचर्स- Mercedes AMG G63 कार को बाहर से देखने पर आपको काफी शानदार अनुभव होगा. इस लग्जरी कार के Size के बारे में बात करें तो यह 101mm की लंबाई, 121mm की चौड़ाई और 40mm की ऊंचाई के साथ आती है. आपको बता दें कि इसका एक्सटीरियर लुक AMG-ट्यून्ड G-Wagen वर्जन के बाकी मॉडल की तरह ही आता है. एक रोचक बात यह है कि AMG-ट्यून्ड G-Wagen अपने क्लासिक SUV Design के साथ मॉडर्न फीचर्स के फ्यूजन के लिए चर्चित है. एक्सटीरियर डिज़ाइन में आपको New Front Grill के साथ वर्टिकल Slots, All-Round LED हेडलैंप क्लस्टर, Round DRLs और AMG बंपर के साथ मैट इरिडियम सिल्वर में Big Size के एयर इनलेट्स फिनिश्ड भी देखने को मिलेंगे. इस कार में 22-इंच के बेहतरीन रिम्स जिनके ब्रेक कैपिलर्स को रेड फिनिश्ड के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है. इसमें Side एग्जॉस्ट के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क्स भी दिये गये है. Mercedes-AMG G63 के नए मॉडल में क्रोम ट्रीटमेंट और AMG बैजिंग भी देखने को मिलती है.


दमदार इंजन- Mercedes-AMG G63 के इंजन की बात करें तो यह 4-लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन के साथ आती है. यह कार 6000rpm पर 577bhp की पावर और 2500 से 3500rpm पर 850Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. जानकारी के लिए बता दें कि यह कार महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड, कैच करने की क्षमता रखती है. इस कार में आपको  9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा. वहीं इस Mercedes-AMG G63 Car की Top Speed 240 Km/H है. अंत में आपको बताते चलें कि Mercedes-AMG G63 को भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU)के रूप पेश किया गया है.


प्रतिद्वंदी- भारत में Range Rover Sport SVR, BMW X5 M और Porsche Cayenne Turbo जैसी कारों को Mercedes-AMG G63 कार टक्कर देती हुई नजर आयेगी.


यह भी पढ़ें :-


टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार, कंपनी का दावा है कि मिलेगा 500 km से अधिक रेंज


Royal Enfield की बिक्री में 133 फीसदी का इजाफा, Classic 350 और Meteor 350 की डिमांड सबसे ज्यादा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI