Rolls-Royce Fancy Car Number Plate: दुनियाभर में कई अरबपति ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इनमें कुछ लोग अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कारों का प्रदर्शन करते रहते हैं. इन्हीं में से एक भारतीय अरबपति हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह शख्स दुबई में अपनी पसंदीदा नंबर प्लेट लेने के लिए चर्चा में है, जिसके लिए शख्स ने 76 करोड़ रुपये भुगतान किए हैं. इस भारतीय अरबपति के पास 5 रोल्स-रॉयस कारें हैं.
दरअसल, Mo Vlogs की ओर से यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिससे इस शख्स के बारे में पता चलता है कि इसका नाम अबू सबा है और असली नाम बलविंदर सहनी है. इस शख्स की रोल्स-रॉयस फैंटम VIII पर D5 नंबर प्लेट है, जिसे 9 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. भारतीय करेंसी में 9 मिलियन डॉलर करीब 76 करोड़ रुपये के बराबर हैं.
कारों पर लगी हैं ये खास नंबर प्लेट्स
बलविंदर साहनी के पास D5 ही नहीं बल्कि और भी खास नंबर प्लेट है. इनकी कुछ खास नंबर प्लेट्स में 1, 27 और 49 नंबर भी मौजूद है. खास नंबर प्लेट 1 की बात करें तो यह Mercedes-Benz G63 है. अबू सबा उर्फ बलविंदर साहनी व्लॉगर को अपना टूर कराते हैं और बताते हैं कि उन्हें गोल्डन और बेज रंग बेहद पसंद है. इतना ही नहीं साहनी के पास बुगाटी शिरोन भी है.
भारत में रोल्स-रॉयस के मिलते हैं चार मॉडल
भारत में रोल्स-रॉयस के चार मॉडल बिकते हैं. इनमें सबसे सस्ती कार रोल्स-रॉयस घोस्ट है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है. चार कार मॉडल्स की बात की जाए तो इनमें रोल्स रॉयस कलिनन, घोस्ट, फैंटम और स्पेक्टर जैसी कारों के नाम शामिल हैं. भारत में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अंबानी परिवार तक कई लोगों के पास रोल्स-रॉयस कारें मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगी एलिवेट-सिटी कॉम्बिनेशन वाली नई Honda Amaze? यहां पढ़ें रिव्यू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI