Mohammad Shami bought Royal Royals Enfield Bike- रॉयल्स एनफील्ड का भारत में अलग ही क्रेज है. यह भारतीय लोगों की पसंदीदा बाइकों में से एक है. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम भी रॉयल एनफील्ड की पसंदीदा सूची में जुड़ गया है. बता दें कि दिग्गज गेंदबाज शमी ने हाल ही में एक नई Royal Enfield Continental GT 650 बाइक खरीदी है, जिसकी कीमत 3.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. शमी ने जो बाइक ली है वह बाइक टॉप मॉडल है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है. बता दें कि इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने 2018 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. तो चलिए जानते हैं की इस बाइक में क्या कुछ ख़ास है.
इंजन- रॉयल्स एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 48cc का BS6 इंजन दिया गया है जो, 7250rpm पर 47hp की पावर और 5250rpm पर 52Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा. बाइक के फ्रंट में 41mm फ्रंट फॉर्क्स के साथ 110mm ट्रेवल सस्पेंशन और रियर में ट्विन क्वाइल-ऑवर शॉक्स, 88mm ट्रैवल सस्पेंशन उपलब्ध है.
डिजाइन और जबरदस्त लुक- रॉयल्स एनफील्ड की इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसमें गोल हेडलाइट, लंबा क्रोमेड एग्जॉस्ट और ढलान वाला फ्यूल टैंक के साथ हलोजन हेडलाइट और LED टेललैंप मौजूद है. इसके साथ ही इसमें ऑल LED सेटअप भी दिया गया है. डाइमेंशन का ज़िक्र करें तो 202 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ फ्यूल टैंक क्षमता 13.7 लीटर है. वहीं यह रेविशिंग रेड, ऑरेंज क्रश, ग्लिटर और डस्ट, सिल्वर स्पेक्टर, बेकर एक्स्प्रैस और मार्क थ्री जैसे कलर ऑप्शन्स में आती है.
कीमत- कीमत की बात करें तो Royal Enfield Continental GT BS6 की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं टॉप मॉडल के लिए आपको 3.31 लाख रुपये तक चुकाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें :-
PMV EaS-E: जल्द ही लॉन्च होगी भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या है इसकी खासियत
भारतीय सड़कों पर जल्द ही नए अवतार में दौड़ती नजर आयेगी Kia Seltos Facelift, भारत में शुरु हुई टेस्टिंग, जानें खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI