AC Cabin Trucks: भारत सरकार ने एक ऐसे फैसले को मजूरी दी है, जिसका सीधा फायदा ट्रक ड्राइवर्स को मिलने वाला है. जिसके चलते उनका सफर अब हर मौसम में आसान हो जायेगा. खासकर गर्मियों में जोकि अब तक काफी तकलीफ भरा देखने को मिलता था.


सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री, नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने एन2 और एन3 कैटागरी के ट्रकों में एयर कंडीशनर अनिवार्य करने वाले ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है. अब ट्रक बनाने वाली कंपनियों को कंपल्सरी तौर पर इन श्रेणियों के ट्रकों में एसी लगाना अनिवार्य होगा. जोकि ट्रक ड्राइवर के सफर आसान बनाने का काम करेगा.


सड़क सुरक्षा बढ़ेगी


सडकों की सुरक्षा में ट्रक ड्राइवर्स का अहम रोल होता है. सरकार का ये फैसला ट्रक ड्राइवर्स को आरामदायक स्थिति में काम करने में मदद करेगा, जिससे उनकी काम करने की क्षमता बढ़ेगी. थकान की वजह से होने वाली परेशानी काम होगी, जिसके चलते ये फैसला मील का पत्थर साबित होगा.


एन2 और एन3 कैटागरी क्या है?


एन2- इस केटेगरी में आने वाले ट्रकों का कुल वजन 3.5 टन से ज्यादा, लेकिन 12 टन से कम होता है.


एन3- इस केटेगरी में वो ट्रक आते हैं, जिनका कुछ वजन 12 टन से ज्यादा होता है.


सरकार के इस फैसले से क्या लाभ होगा?


भारत अब ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. यानि देश की सड़कों पर बड़ी संख्या में गाड़ियों की मौजूदगी है और यही मौजूदगी सड़क हादसों का बड़ा कारण बनती है. ट्रक ड्राइवर्स हर मौसम में साधारण केबिन के साथ ही अपना ट्रक चलाते हैं, जिसके चलते, खासकर गर्मी के मौसम में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यानि कि थकन और कम नींद के साथ ही उन्हें अपना काम करना पड़ता है. जिसके चलते हादसे होने की संभावना बनी रहती है, अब इससे रहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें- Bike Comparison: ट्राइंफ स्पीड 400 या हार्ले-डेविडसन एक्स440, आपको कौन सी प्रीमियम बाइक खरीदनी चाहिए, समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI