Car Tips: जब भी कभी आपने अपने कार, स्कूटर या मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक पूरा भरवाया होगा तो आपने देखा होगा कि टैंक में वाहन कंपनी के दावा किए गए मात्रा से अधिक फ्यूल भरा जा सकता है. ऐसा इसलिए होता है ताकि आप फ्यूल टैंक को कभी भी पूरा न भरवाएं. 6 मार्च, 2023 को जारी हुए एक नए सर्कुलर में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने वाहन मालिकों को फ्यूल टैंक को कभी भी फुल न करने की एडवाइजरी जारी की है.
यूजर मैनुअल में कम लिखी होती है क्षमता
मंत्रालय से जारी सर्कुलर के अनुसार, लीगल मेट्रोलॉजी डिवीजन को दोपहिया और चार पहिया वाहनों के सर्विस मैनुअल में गलत टैंक क्षमता के बारे में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन से रिप्रेजेंटेशन मिला है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि वाहनों के यूजर मैनुअल में फ्यूल टैंक की क्षमता को उसकी वास्तविक क्षमता से 15-20% तक कम लिखा जाता है.
क्या है कारण
क्योंकि फ्यूल पंपों पर फ्यूल को भूमिगत टैंकों में रखा जाता है, जहां तापमान काफी कम होता है. फ्यूल एक वाष्पशील ऑर्गेनिक कंपाउंड होता है, जिसका वॉल्यूम तापमान के साथ साथ बढ़ता है. गैसोलीन को स्टीम बनाने के लिए थोड़े स्पेस की जरूरत होती है और इसके बिना फ्यूल के परफॉर्मेंस में कमी आ जाती है, जिससे वाहनों से निकलने वाले हाइड्रोकार्बन प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है. साथ ही यदि किसी वाहन का फ्यूल टैंक पूरा भरा हुआ है और उसे किसी असमतल जगह पर पार्क कर दिया जाए, तो उससे फ्यूल के लीकेज की संभावना काफी बढ़ जाती है, और इससे आग भी लग सकती है.
मंत्रालय ने क्या कहा?
उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने वाहन निर्माता कंपनियों से यह कहा है कि, वे वाहनों के यूजर्स के लिए ये एडवाइजरी दें कि वे फ्यूल टैंक को पूरा न भरकर, टैंक की क्षमता की बताई गई मात्रा से कम ही फ्यूल भरवाएं. पिछले कुछ समय में फ्यूल भरवाने वाले बहुत से ग्राहकों की शिकायत मिली है कि उनके वाहन में कंपनी की बताई गई क्षमता से अधिक फ्यूल भर दिया गया है. इससे सही कारण जाने बिना फ्यूल पंप के प्रति लोगों की विश्वास कम हुआ. जिस कारण कई जगहों पर तीखी बहस और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग की दौरान स्पॉट हुई 7 सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI