Indian Roadmaster Elite: इंडियन मोटरसाइकिल ने हालही में अपनी एक नई सुपरबाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया है. वहीं इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं. दरअसल, कंपनी ने अपनी नई बाइक इंडियन रोडमास्टर इलाइट को मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं इस बाइक की ग्लोबली महज 350 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी.


Indian Roadmaster Elite: डिजाइन


इस सुपरबाइक का डिजाइन काफी आकर्षित करने वाला है. इस बाइक में रेड और ब्लैक के स्पेशन पेंट स्कीम दी गई है. साथ ही इसमें एक एक्सक्लूसिव ‘Elite’ बैजिंग भी दी गई है. साथ ही इसमें एक गोल्डन पिनस्ट्रिप्स दिए गए हैं जिसे हाथों से तैयार किया गया है. साथ ही बाइक में ग्लोस ब्लैक डैश, पेंट स्कीम से मैच होने वाली सीट्स हैं जिसमें हीटेड और कूलिंग फंक्शन मौजूद है. साथ ही इसमें पैसेंजर आर्मरेस्ट के साथ बैकलिट स्विच क्यूब्स जैसे एलिमेंट्स भी दिए गए हैं.


Indian Roadmaster Elite: फीचर्स


अब इस बाइक के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस रोडमास्टर इलाइट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले के साथ स्पीडोमीटर भी दिया गया है. इतना ही नहीं बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. साथ ही इसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में 20.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. वहीं इसका वजन करीब 403 किलोग्राम है.


Indian Roadmaster Elite: इंजन


इंडियन रोडमास्ट इलाइट बाइक में 1890 सीसी का वी ट्विन थंडरस्ट्रोक इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन जबरदस्त पावर के साथ 170 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है. साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है.


Indian Roadmaster Elite: कीमत


इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी इस नई बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 71.82 लाख रुपये रखी है. वहीं इस कीमत पर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का टॉप वेरिएंट भी आसानी से खरीद सकते हैं. यह देश की सबसे महंगी बाइक बन चुकी है. हालांकि इसके केवल 350 यूनिट्स ही तैयार किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: MG Windsor CUV: MG की नई सीयूवी का नाम होगा ‘Windsor’, जानें कितनी मिलेगी रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI