नई दिल्ली: भारत में 150 cc बाइक सेगमेंट की जगह पर 160cc इंजन वाली बाइक्स ने ले ली है, और इस सेगमेंट कई अच्छे मॉडल्स आ चुके हैं. वैसे इस सेगमेंट को सबसे ज्यादा यूथ पसंद करते हैं इसलिए टू-व्हीलर्स कंपनियां भी फीचर्स और डिजाइन पर भी पूरा ध्यान रखती हैं. इस रिपोर्ट में आपको देश में मौजूदा खास 160cc इंजन वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.


Honda X Blade


160cc बाइक सेगमेंट होंडा ने नई X Blade को हाल ही में लॉन्च किया है. ई X-Blade की कीमत 1,05,325  लाख रुपये (एक्स शोरूम, यूपी) है. इसमें 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है. इसमें नया स्विच क्लस्टर के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा दी है.इसके अलावा इसमें एक इंटीग्रेटेड हेडलाइट हाई बीम/पासिंग स्विच भी लगा दिया है. इतना ही नहीं इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब कंपनी ने गियर पॉजिशन इंडीकेटर, डिजिटल क्लॉक और सर्विस ड्यू इंडीकेटर के बारे में जानकारी मिलती है. इसमें ABS की सुविधा भी मिलेगी.


Hero Xtreme 160R


यह हीरो की काफी पॉपुलर बाइक है, कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया था. Xtreme 160R को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 99,950 रुपये है जबकि इसके ड्यूल ड्यूल डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1,03,500 रुपये है. इस बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक  0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.


Bajaj Pulsar NS160


160cc सेगमेंट में बजाज की यह बाइक भी काफी पॉपुलर है. Pulsar NS160 के ट्विन डिस्क ABS मॉडल की कीमत 105,901 रुपए है. इस बाइक में 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो  17.2 PS की पावर और 14.6Nm का  टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. इस बाइक का डिजाइन यूथ को काफी पसंद आता है.

Suzuki Gixxer

यह बाइक काफी लम्बे समय से अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है. Gixxer के BS6 वेरिएंट की कीमत एक्स शो रूम कीमत 1,11,871 रुपये रखी है जबकि Gixxer SF वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत कीमत 1,21,871 रुपये रखी है. इंजन की बात करें तो ने  Gixxer और Gixxer SF, दोनों ही बाइक्स में 155cc का इंजन लगा है जो 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क देता है. लेकिन BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद इनके टॉर्क और पावर में हल्की सी गिरावट आई है. दोनों बाइक्स 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.


यह भी पढ़ें 



Hyundai की कारों को खरीदने का एक दम सही वक्त, मिल रहा है हजारों रूपये का डिस्काउंट



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI