India's 1st Hydrogen Fuel Cell Bus: देश की पहली 'हवा-पानी' से चलने वाली बस की हुई शुरुआत, हरदीप सिंह पुरी ने दिखाई हरी झंडी
आज भारत में पहली हाइड्रोजन बस की शुरुआत हो गयी और नया कीर्तिमान जुड़ गया. जिसका सकारात्मक असर आने समय में देखने को मिल सकता है.
India's 1st Hydrogen Fuel Cell Bus Flagged Off: देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पूरी ने देश की पहली हाइड्रोजन चलित बस को हरी झंडी दिखाकर साफ सुथरे पर्यावरण की तरफ एक कदम बढ़ा दिया. जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है.
VIDEO | Union minister @HardeepSPuri flags off India's first green hydrogen fuel cell bus at Kartavya Path in Delhi. pic.twitter.com/ichFqpO9NC
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2023
भारत अगले कुछ सालों में-
- भारत अगले दो दशकों में पूरी दुनियां की 25% एनर्जी की डिमांड वाला देश होगा
- भारत भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्टेशन में चैंपियन होगा
- 2050 तक ग्लोबली हाइड्रोजन डिमांड के बढ़कर 4-7 गुना यानि 500-800 मीट्रिक टन होने की उम्मीद जताई जा रही है
- वहीं घरेलू ग्रीन हाइड्रोजन डिमांड के बढ़कर 2050 तक 4 गुना होने यानि 25-28 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है
Hardeep Singh Puri speaks at the launch of first green hydrogen fuel cell bus; believes that India will account for 25% of global energy demand in two decades pic.twitter.com/DPysyAKTXC
— ET NOW (@ETNOWlive) September 25, 2023
गंभीर प्रदूषण का सामना कर रही दुनिया
एक तरफ आये दिन नई नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ लगभग पूरी दुनिया गंभीर प्रदूषण का सामना कर रही है. जिसके चलते अलग अलग देशों की सरकारें इसके लिए प्रयासरत हैं. भारत भी इससे निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से अपनाने के लिए ग्राहकों को प्रेरित कर रहा है. इसी के चलते आज भारत में पहली हाइड्रोजन बस की शुरुआत हो गयी और नया कीर्तिमान जुड़ गया. जिसका सकारात्मक असर आने समय में देखने को मिल सकता है.