CNG Kit Installation From Outside: कई बार लोग कीमत में ज्यादा होने के चलते, कंपनी फिटेड सीएनजी किट वाली कार खरीदने की बजाय बेसिक मॉडल खरीद लेते हैं. और बाजार में जाकर उसमें अलग से सीएनजी किट इनस्टॉल करवा लेते हैं. लेकिन कुछ जरुरी बातों का पालन करना भूल जाते हैं, जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानिया आ सकती हैं. जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. ताकि उनसे बचा जा सके.  


RC पर करवा लें एंट्री  


अगर आप अपनी कार में बाजार से सीएनजी किट लगवा रहे हैं. तो इस बात का भी ध्यान रखें, कि इसे लगवाने के बाद गाड़ी की आरसी और बीमा पर फ्यूल टाइप में बदलाव करवाना भी जरुरी है. अगर अपने ऐसा नहीं करवाया और कार किसी दुर्घटना का शिकार होती है, तो बीमा कंपनी क्लेम देने से मना भी कर सकती है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाना पड़ेगा. 


हो सकता है ये नुकसान


कई बार लोग आरसी पर तो सीएनजी किट की जानकारी दर्ज करवा लेते हैं, लेकिन बीमा पर करवाना भूल जाते हैं. ऐसे में भी उनका नुकसान तय है. क्योंकि ऐसी स्थिति में अगर वो कार किसी दुर्घटना का शिकार होती है, तो बीमा कंपनी पूरा क्लेम न देकर इसमें कटौती कर सकती है. इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए और अगर बाहर से सीएनजी किट लगवा रहे हैं, तब उसे आरसी और बीमा दोनों पर दर्ज करवा लेना चाहिए. 


न आरसी में न बीमा दर्ज है सीएनजी किट की जानकारी 


अगर आपने बाहर बाजार से अपनी कार में सीएनजी सीएनजी किट इनस्टॉल करवा ली, लेकिन इसकी जानकारी न आपने आरसी में दर्ज करवाई, न बीमा में. ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना घटती है, तब बीमा कंपनी कुछ भी क्लेम देने से साफ़ मना कर सकती है. इसके अलावा ऐसा करना गैर क़ानूनी भी होगा. जिसके लिए आपको तगड़ा चालान भी भरना पड़ सकता है. 


सीएनजी गाड़ियों की बढ़ रही डिमांड 


पेट्रोल/डीजल कीमतें काफी ऊपर हैं, साथ ही गंभीर पॉल्यूशन की समस्या भी देखने को मिल रही है. ऐसे में कई लोग नई सीएनजी कार, तो काफी लोग अपनी पुरानी कार में ही सीएनजी किट इनस्टॉल करवा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - Ultraviolette f77 Electric Bike: इस एक्टर ने खरीदी हाई परफॉरमेंस वाली लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज वाकई कमाल है!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI