नई दिल्ली: अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जाने जाने वाली कंपनी Mahindra अपनी एसयूवी Scorpio के न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. माना जा रहा है कि इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाए. नई Mahindra Scorpio की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. साथ इसकी कुछ जानकारी भी सामने आई हैं.


160bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला इंजन


लीक डीटेल्स के मुताबिक, नई स्कॉर्पियो अपडेटेड लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी. इस कार में 1.5-लीटर TGDI mStallion पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, इस इंजन को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. ये दमदार इंजन 160bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इस मॉडल में मौजूदा मॉडल वाला बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया जाएगा, जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा. यह डीजल इंजन 138bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो का ये मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा. साथ ही इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा. लंबा वीलबेस होने से एसयूवी के अंदर दूसरी और तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स को बेहतर लेगरूम की सुविधा मिलेगी. इस कार की तीसरी लाइन में फ्रंट फेसिंग बेच सीट स्टैंडर्ड दी जा सकती है.


बड़ा फ्रंट बंपर और लंबा बोनट देखने को मिल सकता है


लीक फोटो में नई स्कॉर्पियो एसयूवी सिग्नेचर 5-स्लॉट डिजाइन ग्रिल और अपडेटेड हैलोजन हेडलैम्प के साथ देखी जा सकती है. इस मॉडल में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है. इस कार में चौड़े एयर इंटेक्स के साथ बड़ा फ्रंट बंपर और लंबा बोनट देखने को मिल सकता है.


हालांकि इस मॉडल के इंटीरियर से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा होगी. माना जा रहा है कि इस मॉडल में हेड-अप डिस्प्ले यूनिट दी जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Lockdown: Hyundai ने मई में निर्यात की 5000 कारें, 'मेक इन इंडिया' को दिया बढ़ावा

Ten Important Driving Tips: अगर आपने कार चलाना अभी सीखा है तो इन 10 बातों का जरूर रखें ध्यान

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI