Toyota Innova Hycross Interior: इस महीने 25 तारीख को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भारत में पेश होने वाली है. उससे पहले ही इस कार के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. जो इस एमपीवी/क्रॉसओवर के नए एजेंडे को सामने लाती हैं. इसके इंटिरियर में कई नई तकनीक के साथ लग्ज़री सुविधाओं का इस्तेमाल किया गया है, जो कि कंपनी का एक बड़ा कदम है.
कैसे हैं फीचर्स?
डैशबोर्ड का डिज़ाइन आम तौर पर टोयोटा की अन्य कारों की तरह ही है, लेकिन अब डैशबोर्ड के ऊपर एक टचस्क्रीन लगी है, जबकि बीच में स्टोरेज की जगह बनाने के लिए गियर लीवर को ऊपर की ओर रखा गया है. बहुत सारे सॉफ्ट टच इन्सर्ट और सिल्वर फिनिश के साथ इसमें एक प्रीमियम लुक है. सेंटर कंसोल में बटनों का क्लियर लेआउट है जबकि सेंटर आर्मरेस्ट भी काफी बड़ा है. स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन टोयोटा के लिए स्पेशल है जबकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बीच में एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन भी दी गई है और जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि इनोवा हाइक्रॉस में 360-डिग्री कैमरा डिस्प्ले, एक बड़ा डबल पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग आदि सहित कई फीचर्स मिलेंगे.
आराम का रखा गया है ध्यान
Innova Zenix (इंडोनेशिया में बिकने वाला मॉडल) की इन तस्वीरों में देखा गया सबसे बड़ा बदलाव पीछे की सीटों के साथ किया गया है. ये काफी लग्ज़री कार रियर सीट्स हैं, जिनमें एक्सटेंडेबल लेग रेस्ट और कैप्टन सीट्स दिए जायेंगे. हमें उम्मीद है कि यह सुविधा इसके टॉप-एंड वर्जन के लिए उपलब्ध होगी और अन्य वेरिएंट में बेंच सीट की सुविधा मिलेगी. साथ ही इसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी ऑफर किया जाएगा.
नहीं मिलेगा डीजल इंजन
जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि अब नई पीढ़ी की इनोवा के साथ कोई भी डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा, जबकि पुरानी क्रिस्टा की भी इसके साथ ही बिक्री जारी रहने की उम्मीद है. नई इनोवा हाइक्रॉस में एक हाइब्रिड पावरट्रेन होगा जो पहले से ही केमरी और हाइराइडर सहित अन्य टोयोटा की कारों के साथ देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें :- लेना है नई कार? तो थोड़ा और करें इंतजार! भारतीय कार बाजार में जल्द होगी इन दस एसयूवी कारों की एंट्री
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI