Car Designer Ramkripa Ananthan: हमारा देश भारत एक बढ़ता हुआ देश है और इस देश की तरक्की में महिलाएं काफी तेजी से आगे आ रही हैं. वहीं ये महिलाएं आज कई क्षेत्रों में अपना नाम कर चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऐसी ही एक महिला के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑटो इंडस्ट्री की दुनिया में अपने काम से तहलका मचा दिया. उनका नाम है - रामकृपा अनंतन.


रामकृपा अनंतन- सक्सेसफुल कार डिजाइनर


रामकृपा अनंतन एक मशहूर और सक्सेसफुल ऑटोमोबाइल डिजाइनर हैं. इन्होंने कई ऐसी गाड़ियों को डिजाइन किया है, जिन्हें खरीदने में लोग दिलचस्पी रखते हैं. रामकृपा अनंतन ने स्कॉर्पियो और SUVs से लेकर महिंद्रा थार के भी मॉडल को डिजाइन किया है. महिंद्रा की ये सभी गाड़ियां लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. वहीं इस समय रामकृपा अनंतन ओला इलेक्ट्रिक में हैं और इस कंपनी की डिजाइन हेड हैं.




रामकृपा अनंतन ने कैसे की शुरुआत?


रामकृपा अनंतन ने बिट्स पिलानी (BITS Pilani) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इन्होंने आईआईटी बॉम्बे से डिजाइन प्रोग्राम में मास्टर्स भी किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद रामकृपा अनंतन ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1997 में इंटीरियर डिजाइनर की पोस्ट के लिए इन्हें कंपनी ने हायर किया था.


महिंद्रा एंड महिंद्रा में बढ़ा कद


इंटीरियर डिजाइनर की पोस्ट पर आने के 8 साल बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा में ही रामकृपा अनंतन को डिजाइन डिपार्टमेंट का हेड बना दिया गया. डिजाइन डिपार्टमेंट की हेड बनने के बाद इन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर कई गाड़ियों की शानदार डिजाइनिंग की.


इन पॉपुलर गाड़ियों को किया डिजाइन


रामकृपा अनंतन और उनकी टीम की डिजाइन की हुई कारों की लिस्ट में बोलेरो, ज़ायलो, महिंद्रा XUV700, स्कॉर्पियो, महिंद्रा थार जैसी कई पॉपुलर गाड़ियों के नाम शामिल हैं. रामकृपा अनंतन ने ऑटो इंडस्ट्री की दुनिया में खूब नाम कमाया है. अपने काम के दम पर ही ये भारतीय ऑटोमोबाइल डिजाइनर दुनियाभर में जानी जाती हैं.


मां को मानती हैं रोल मॉडल


रामकृपा अनंतन ने कुछ समय पहले एक लिंक्डइन पोस्ट में अपनी मां के बारे में बता चुकी हैं. डिजाइनर ने बताया कि उनकी मां ने शादी के बाद अपनी पढ़ाई को पूरा किया. तीन बच्चों को अच्छे से पालने के साथ ही उनकी मां ने PUC, BA, MA और B.Ed की शिक्षा पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद रामकृपा अनंतन की मां शिक्षिका बनीं. इनकी मां ने 70 साल की उम्र में टीचिंग से रिटायर होने के बाद संस्कृत विषय में एक और मास्टर्स की डिग्री को हासिल किया.


Ola इलेक्ट्रिक की हैं Head


रामकृपा अनंतन ने साल 1997 से अपने करियर को शुरू किया था और आज ये अपने करियर के 26वें साल में हैं. इन 26 सालों में रामकृपा अनंतन ने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है.


ये भी पढ़ें


शाहरुख खान के पास इन लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में रोल्स-रॉयस से गए थे SRK


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI