भारत में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में अचानक भारी उछाल देखने को मिला है. कई मायनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेट्रोल और डीजल की तुलना में बेहतर हैं. लेकिन अभी भी लोगों के मन में इसे लेकर कई तरह के सवाल उठते हैं, जैसे बारिश के मौसम में इसे चलाना कितना सुरक्षित है. कई लोगों का मानना है बरसात में इलेक्ट्रिक कारें सही से नहीं चल सकती हैं. आज हम आपके कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब देंगे.
बारिश में चार्ज करना है कितना सेफ?
अक्सर लोगों का ये सवाल होता है कि क्या बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने से कोई खतरा तो नहीं. ये सवाल सही भी है. इसके लिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर्स को कई सेफ्टी टेस्ट से गुजरना होता है. उन्हें वाटरप्रूफ बनाया जाता है. कंपनियां इनकी बैटरी के ज्यादा चार्ज , शॉक प्रोटेक्शन शॉर्ट प्रोटेक्शन समेत कई टेस्ट करती हैं.
बारिश में कितनी सेफ है इलेक्ट्रिक कार?
इलेक्ट्रिक कारों को टेक्निकली और इलेक्ट्रिकली काफी एडवांस बनाया जाता है. इनमें सुरक्षा प्रणाली होती है. इन व्हीकल्स में IP रेटिंग दी होती है जो इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करती है. इनमें रेटिंग प्वाइंट्स होते हैं तय करते हैं कि कार कितनी सेफ है. अभी कारों में IP67 रेटिंग वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर मानी जाती है. ऐसी बैटरी वाली कारों को पानी से कोई खतरा नहीं होता है. बैटरी पैक में सभी सिस्टम के अंदर प्रोटेक्टिव कटऑफ की कई लेयर्स होती हैं जो पानी आने से पहले ही एक्टिव हो जाती हैं. इसके अलावा कार की मैन बैटरी पैक में ये क्षमता होती है जिससे ये दूसरे पार्ट्स से खुद को समय रहते अलग कर सकती है.
बिजली गिरने की स्थिति में क्या होगा?
इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के जहन में ये सवाल आना लाजमी है कि अगर बरसात के मौसम में बिजली गिरने की घटना होती है कार में मौजूद लोगों को इससे खतरा होगा या नहीं. तो इसका जवाब है नहीं. अगर कार पर बिजली गिरती है तो इसके अंदर मौजूद पैसेंजर्स बिल्कुल सेफ रहेंगे, क्योंकि अगर बिजली गिरती भी है तो कार की ऊपर गिरेगी, जो कि मैटल से तैयार किया जाता है. कार को हर मौसम के हिसाब से तैयार किया जाता है ताकि इसमें चालकों को किसी तरह की दिक्कत न आए.
ये भी पढ़ें
Tesla Car Launch Update: भारत में टेस्ला कारों की बिक्री पर एलन मस्क ने दिया ये बड़ा बयान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI