गर्मी में क्यों कम हो जाता है कार का माइलेज? जानें कारण, ऐसे मिलेगी निजात
कार जितनी गर्म होगी एसी को ठंडा करने में उतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा गर्मियों में कार के रेडियेटर को भी साफ सुथरा रखें ताकि इंजन को ठंडा रखने में मदद मिले.
How To Increase Car Mileage in Summer: इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है, कई शहरों का पारा तो 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. इस भीषण गर्मी में कार चलाना बहुत मुश्किल भरा होता है.सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक के साथ-साथ तेज गर्मी का भी सामना करना पड़ता है. और भयंकर गर्मी के मौसम में आपकी कार का माइलेज भी कम हो जाता है. चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है और इससे निजात कैसे मिल सकती है.
क्या है माइलेज कम होने के पीछे कारण?
सामान्य मौसम के मुकाबले गर्मी में तापमान बेहद ज्यादा होता है. जब आप इस मौसम में कार चलाते हैं तो आपको बार-बार एसी चलाने या उसे लगातार चालू रखने की जरूरत पड़ती है. कार का एयर कंडीशन सिस्टम इंजन से जुड़ा होता है जो चलने के लिए इंजन से पॉवर लेता है. इसके चलते इंजन पर एसी को चलाने का काफी लोड बढ़ जाता है. इंजन ज्यादा पॉवर जनरेट करने के लिए ज्यादा फ्यूल लेनी लगती है. और इसका यही कारण है कि एसी ऑन करने से माइलेज कम हो जाता है.
कैसे मिलगी निजात?
एसी अगर कुछ देर के लिए चलाया जाए तो इसका माइलेज पर ज्यादा असर नहीं पड़ता. एक बार अगर केबिन ठंडा होने के बाद आप एसी को बंद भी कर सकते हैं या एयर रिसर्कुलेशन ऑन कर सकते हैं जिससे इंजन पर कम लोड हो जाता है.
AC चालू करने के बाद भी आप माइलेज को बढ़ा सकते हैं. ध्यान रखें कि एसी को ऑन करने से पहले कार की सभी खिड़कियां अच्छी तरह बंद हों ताकि ठंडी हवा बाहर नहीं जाए. कार को धूप में खड़ा करने से बचें.
कार जितनी गर्म होगी एसी को ठंडा करने में उतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा गर्मियों में कार के रेडियेटर को भी साफ सुथरा रखें ताकि इंजन को ठंडा रखने में मदद मिले.
यह भी पढ़ें -
वायुसेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंची Thar, इस काम में करेगी प्रशासन और यात्रियों की मदद