आपके मूड के हिसाब से कलर बदल लेती है ये कार, ईशा अंबानी की Bentley की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Isha Ambani Bentley SUV: मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी की यह कार बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल है. कार की खास बात यह है कि हर एंगल से कार का रंग अलग दिखाई देता है.
Isha Ambani Bentley Bentayga Luxury SUV: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली का लाइफस्टाइल किसी से छिपा नहीं है. मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. लेकिन हम इस बार मुकेश अंबानी नहीं बल्कि उनकी लाडली ईशा अंबानी की स्पेशल कार की बात कर रहे हैं. दरअसल, ईशा अंबानी रणबीर कपूर के घर के बाहर अपनी लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा में नजर आईं. इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अपना रंग बदलती रहती है.
ईशा अंबानी की बेंटले बेंटायगा का कलर लाइट के हिसाब से बदलता रहता है. वैसे तो इस एसयूवी का रंग सफेद है, लेकिन कार में एक खास रैप लगे होने के चलते यह छाया में काली या गहरे, धूम में नीले-हरे-बैंगनी कलर में दिखाई देती है. बेंटले के अलावा ईशा के पास एक रोल्स-रॉयस कलिनन भी है, जिसका भी कलर बदलता है.
कितने करोड़ की आती है ईशा अंबानी की कार?
मुकेश अंबानी की लाडली की यह कार बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल है. कीमत की बात की जाए तो यह कार 4 करोड़ रुपये की आती है. कार की खास बात यह है कि हर एंगल से कार का रंग अलग दिखाई देता है. कार के रंग बदलने वाली इस टैक्निक को कलर शिफ्टिंग रैप भी कहा जाता है.
कार में मिलता है ब्लैक एडिशन
बेंटले बेंटायगा कार में एक ब्लैक एडिशन भी आता है, जिसके स्पेसिफिकेशन को स्टैंडर्ड मॉडल से लिया गया है. इसमें रियर-व्हील स्टीयर और डायनेमिक राइड सिस्टम से लेकर 48V एक्टिव रोल कंट्रोल हार्डवेयर और स्पोर्ट एग्जॉस्ट तक के एलिमेंट्स शामिल हैं. हालांकि, बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन 550hp, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और 462hp, 3.0-लीटर V6 पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है.
कार की पहली यूनिट 4.5 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ लेती है, जबकि दूसरी यूनिट 5.3 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है.
यह भी पढ़ें:-