iVoomi X ZE Electric Scooter: iVoomi ने नए इलेक्ट्र्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. iVoomi का JeetX ZE तीन बैटरी पैक साइज के भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 170 किलोमीटर की रेंज देगा. iVoomi JeetX की बुकिंग को 10 मई से शुरू किया जा रहा है. कंपनी ने अभी इस स्कूटर के डिलीवर करने की डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ लोगों के लिए बजट-फ्रेंडली ई-स्कूटर का एक और ऑप्शन बाजार में आ गया है.
iVoomi का कहना है कि उन्हें इस नए स्कूटर को बनाने में 18 महीनों का समय लगा है और इस स्कूटर की टेस्टिंग एक लाख किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक चलाकर की गई है. इससे पहले कंपनी ने JeetX को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जो कि अभी भी मार्केट में बिक रहा है. JeetX को तीन साल पहले लॉन्च किया था. तब से अब तक ये स्कूटर करीब 10 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है.
8 कलर वेरिएंट के साथ आया नया ई-स्कूटर
iVoomi JeetX ZE आठ कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में आया है. इन आठ कलर वेरिएंट्स में नार्दो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरूलीन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शेडो ब्राउन कलर शामिल हैं. अपनी चॉइस के मुताबिक आप किसी भी कलर वेरिएंट में ई-स्कूटर खरीद सकते हैं. ये स्कूटर 1,350 mm के व्हील बेस के साथ आया है. इस ई-स्कूटर की लंबाई 760 mm और सीट हाइट 770 mm है, जिससे हर कोई इस स्कूटर को आसानी से चला सकता है. इस स्कूटर में फुट स्पेस और बूट स्पेस दोनों ही ज्यादा दिया गया है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल रहे ये फीचर्स
iVoomi का इलेक्ट्रिक स्कूटर उस एप्लीकेशन के साथ आ रहा है, जिसे ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसके जरिए डिस्टेंस टू एम्प्टी, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन सिस्टम , कॉल और एसएमएस अलर्ट को भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है. साथ ही जियो फेसिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है.
iVoomi इलेक्ट्रिक स्कूटर का पावरट्रेन
iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तीन बैटरी पैक साइज के साथ मार्केट में दस्तक दी है. इसमें 2.1 kWh, 2.5 kWh और 3 kWh के तीन बैटरी पैक के ऑप्शन मिल रहे हैं. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 9.38 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है. इस स्कूटर का बैटरी पैक, मोटर से करीब 20 फीसदी हल्का है. कंपनी ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग में कूलिंग सिस्टम को इंप्रूव किया है, जिससे ये स्कूटर 2.4 गुना ज्यादा प्रभावी बन सके.
iVoomi JeetX ZE की कीमत
iVoomi JeetX ZE एक बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 79,999 रुपये रखी गई है. ये स्कूटर 80 हजार रुपये की रेंज में एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. सिंगल चार्जिंग में ये स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें
किसानों के बनाए Green Fuel से चलेंगी गाड़ियां, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी का फ्यूचर प्लान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI