2023 Range Rover Velar Launched: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में अपनी अपडेटेड 2023 रेंज रोवर वेलार को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 94.30 लाख रुपये रखी गई है. यह फेसलिफ्टेड वेलार भारत में केवल टॉप-स्पेक एचएसई ट्रिम में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी. इसकी बुकिंग इस साल जुलाई में शुरू हुई थी. कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इस अपडेटेड वेलार की डिलीवरी शुरू कर दी है. इस नए अवतार में एसयूवी में कुछ भी कॉस्मेटिक अपडेट, एक नया इंटीरियर डिज़ाइन थीम और कुछ अन्य फीचर्स दिए गए हैं. 


2023 रेंज रोवर वेलार का डिजाइन 


नई रेंज रोवर वेलार के एक्सटीरियर में अपडेटेड माइनसक्यूल हैं. इसके अप फ्रंट में पिक्सेलेटेड एलईडी ट्रीटमेंट और फ्रंट ग्रिल में थ्री डायमेंशनल इफेक्ट दिया गया है. फ्रंट बंपर को नीचे किया गया है जो इसके स्पोर्टियर स्टांस को बढ़ाता है. बोनट को दोनों तरफ रेंज रोवर का नया 'बर्निंग ऐश' लोगो दिया गया है. साइड प्रोफाइल को एक फ्लैट रूफलाइन और डी-पिलर पर एक सिग्नेचर किंक के साथ पूरी तरह से पहले की ही तरह रखा गया है. टेललाइट्स को एक समान पिक्सेलेटेड एलईडी ट्रीटमेंट मिलता है जबकि बम्पर को रिप्रोफाइल किया गया है. कंपनी ने अपडेटेड वेलार को चार बाहरी रंग विकल्पों में पेश किया है, जिसमें दो नए शेड्स- मेटैलिक वेरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक ज़दर ग्रे शामिल हैं.


फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो रेंज रोवर वेलार में एक नया 11.4-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन रनिंग लैंड रोवर का पिवि प्रो सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ फ्रंट सीटें, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 4-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए 20-वे मसाज सीट्स और एक मेरिडियन ऑडियो सिस्टम दिया गया है.


पावरट्रेन 


रेंज रोवर वेलार को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और एक 2.0-लीटर इंजेनियम डीजल यूनिट शामिल है, जो क्रमशः 247 बीएचपी/ 365 एनएम और 201 बीएचपी/430 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 4WD मिलता है. अधिक ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए, वेलार में लैंड रोवर की पेटेंट टेरेन रिस्पांस सिस्टम ईसीओ, रेस्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड, डायनामिक और ऑटोमेटिक मोड मिलता है. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन भी है, जो गाड़ी की ऊंचाई को 40 मिमी तक बढ़ा सकता है. इसका मुकाबला वॉल्वो एक्ससी 90 और मर्सिडीज बेंज जीएलई क्लास से होता है.


यह भी पढ़ें :- 2025 तक भारतीय बाजार में इन इलेक्ट्रिक कारों की होगी एंट्री, आपको किसका है इंतजार?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI