कीमत करोड़ों में, फिर भी Jaguar Land Rover की कारों को क्यों खरीद रहे लोग? फीचर्स से इंजन तक जानें सब
Jaguar Land Rover SUVs: कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर कंपनी ने FY2025 की दूसरी तिमाही में 41 फीसदी और FY25 की पहली तिमाही में 31 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है.
Jaguar Land Rover Sales: जगुआर लैंड रोवर की कारें भारत समेत दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. इस कार की पॉपुलेरिटी सिर्फ मशहूर हस्तियों तक ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी है. कंपनी की ओर से चालू वित्तीय वर्ष 2025 के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें सामने आया है कि इसकी खुदरा बिक्री 36 फीसदी बढ़ी है.
जगुआर लैंड रोवर के मुताबिक,चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में खुदरा बिक्री साल-दर-साल 36 फीसदी बढ़कर 3 हजार 214 यूनिट हो गई है. इस अवधि के दौरान कंपनी ने 3 हजार 214 एसयूवी बेचीं जोकि पिछले साल की तुलना में 36 फीसदी ज्यादा है. ब्रांड ने इसका क्रेडिट मुख्य तौर पर Range Rover SUV और Land Rover डिफेंडर की बढ़ती मांग को दिया. पिछले साल की तुलना में डिफेंडर एसयूवी की मांग में 75 फीसदी की बिक्री बढ़ोतरी के साथ अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर कंपनी ने FY2025 की दूसरी तिमाही में 41 फीसदी और FY25 की पहली तिमाही में 31 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है.
लैंड रोवर डिफेंडर का शानदार लुक और फीचर्स
Land Rover Defender SUV के सभी मॉडल्स बेहद शानदार और दमदार लुक के साथ आते हैं. इनमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), जबरदस्त लुक के साथ बोनट, मिनिमलिस्ट ग्रिल, आकर्षक LED हेडलाइट्स, ऑटो फोल्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 20 इंच के एलॉय व्हील भी मौजूद हैं. वर्टिकल पोस्टेड LED टेललैंप्स और पीछे की तरफ टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी लगा हुआ है.
कैसा है इंटीरियर?
इस जबरदस्त SUV कार में 6 लोगों की सिटिंग केपेसिटी के साथ इंटीरियर भी काफी शानदार है. इस लग्जरी कार के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्टेड 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), रियर एयर कंडीशनर वेंट, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:-
Bajaj लॉन्च करने जा रही दमदार माइलेज वाली ये धाकड़ बाइक, किफायती होने के साथ ही मिलेंगे ये फीचर्स