electric Vehicle: टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर लैंड रोवर, 2030 तक भारत में अपनी 8 बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों लॉन्च करने का टारगेट लेकर चल रही है. जबकि मौजूदा समय में कंपनी देश में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक मॉडल-जगुआर आई-पेस की बिक्री करती है.


बीक्यूप्राइम की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में अपनी रेंज रोवर बीईवी के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर देगी. जिसकी डिलीवरी 2025 में शुरू की जा सकती है. इसके अलावा इस दशक के आखिर तक कम से कम 8 बीईवी पेश की जाने की योजना भी है. ये ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी जो 2008 से टाटा मोटर्स के पूरे मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है. 2039 तक अपने ग्लोबल बिजनेस को नेट जीरो कार्बन पर लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें भारतीय बाजार कंपनी के लिए प्रायोरिटी पर है, क्योंकि भारत इलेक्ट्रिक ट्रांजीशन को लेकर सही दिशा में काम कर रहा है. जेएलआर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी लेनार्ड होर्निक के मुताबिक, किसी भी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए शुरुआती दौर में सब्सिडी, पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और एक अच्छे प्रोडक्ट के तौर पर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल का होना जरूरी होता है. दुनियां में कई देशों की सरकारें ज्यादा से ज्यादा ईवी अपनाने के लिए सब्सिडी की पेशकश कर रही हैं.


कीमत


कंपनी अपनी जगुआर आई-पेस की बिक्री 1.20 करोड़ रुपये से 1.24 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है. ये कार तीन वेरिएंट (एस, एसई और एचएसई) में उपलब्ध है. वहीं सिटिंग कैपेसिटी की बात करें, तो ये ईवी 5 सीटर है.


बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज


आई-पेस इलेक्ट्रिक में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद हैं, जिसका कुल आउटपुट 400 ps और 696 nm मिलता है. ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस ये ईवी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.8 सेकंड का समय लेती है. इसमें 90 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. वहीं सिंगल चार्ज पर इसकी WLTP रेंज 470 किमी तक की है, यानि ये कार ऑन रोड 400 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है.


फीचर


इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, आई-पेस में ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 16-वे हीटेड, वेंटिलेटेड मेमोरी के साथ, फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, लेन कीप असिस्ट और 6 एयरबैग दिए गए हैं.


इनसे होगा मुकाबला


जगुआर आई पेस से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूसी और ऑडी ई-ट्रोन शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2023: फोर्ड से लेकर स्टडबेकर जैसी लग्जरी कारों की सवारी करते थे गांधी जी, तस्वीरें यहां देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI