Jaguar Car: जगुआर की नई SUV F-पेस का लुक आया सामने, जानें किससे होगा मुकाबला
जगुआर की ये एसयूवी कार ऑडी का ऑडी Q2, टोयोटा की कैमरी, मर्सेडीज बेंज की GLA और A Class Limosine, Volvo XC40 और बीएमडब्ल्यू की कारों से मुकाबला होगा.
![Jaguar Car: जगुआर की नई SUV F-पेस का लुक आया सामने, जानें किससे होगा मुकाबला Jaguar unveiled its new variant jaguar f pace check the details Jaguar Car: जगुआर की नई SUV F-पेस का लुक आया सामने, जानें किससे होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/e72bc34aa9faf2e561978faf15280d441671173943591551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jagura Upcoming Cars: टाटा मोटर के मालिकाना हक वाली कंपनी जगुआर ने अपनी एसयूवी 2024 के वेरिएंट की झलक सबके सामने पेश कर दी है. कंपनी अपनी इस कार को पांच ट्रिम्स में पेश करेगी. कार के लुक से लेकर फीचर्स और केबिन सब काफी आकर्षक है. कंपनी इस एसयूवी कार को पेट्रोल, डीजल के साथ हाइब्रिड विकल्प में भी पेश करेगी.
डिजाइन?
जगुआर F-पेस के डिज़ाइन की बात करें तो, इस एसयूवी कार में स्कल्पटेड हुड, ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश, विंडो सराउंड, बड़े एयर वेंट, डुअल L-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ अलग-अलग वेरिएंट में किनारों पर ब्लैक पिलर, ORVMs (इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल) और 22-इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसके बैक साइड में रेक विंडस्क्रीन, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेल लैंप्स दी गयी हैं.
नई जगुआर F-पेस वेरिएंट्स
कंपनी कार को 2.0-L सुपरचार्ज्ड पेट्रोल V8 और 3.0-L डीजल इंजन के साथ पेश किया है. वहीं इसके प्लग-इन हाइब्रिड विकल्प में 19.2kWh इलेक्ट्रिक मोटर को लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जो इसे 398hp की अधिकतम पावर और 640Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगी. यह कार महज 5.3 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में भी सक्षम होगी. इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो, इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स दिया गया है.
फीचर्स
2024 जगुआर F-पेस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक शानदार केबिन देखने को मिलता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, के साथ-साथ एलेक्सा वॉयस कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो-ऐपल सपोर्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और PV प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है. साथ ही सुरक्षा के लिए एयरबैग, ABS, EBD और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
कीमत?
इस नई जगुआर F-पेस की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि नई एसयूवी की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक यानि 44.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम के शुरूआती कीमत से ज्यादा ही होगी.
अन्य विकल्प
जगुआर की ये एसयूवी कार ऑडी का ऑडी Q2, टोयोटा की कैमरी, मर्सेडीज बेंज की GLA और A Class Limosine, Volvo XC40 और बीएमडब्ल्यू की कारों से मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें :- Harley Davidson: अपनी दो बाइक जल्द लॉन्च कर सकती है हार्ले डेविडसन, रॉयल एनफील्ड से मुकाबले की है तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)