Car Sales Report: जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कारों की बिक्री करने के मामले में मारुति हमेशा की ही तरह फिर से शीर्ष पायदान पर काबिज है. वहीं दूसरे नंबर पर हुंडई सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने में सफल रही, तो तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स मौजूद है.


कम पसंद की जा रही सेडान कारें 


इस समय घरेलू बाजार में एसयूवी कारों की जबरदस्त डिमांड चल रही है. इसका असर सेडान कारों की बिक्री पर साफ देखा जा सकता है. सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की टॉप दस कारों में केवल मारुति सुजुकी (11,317 यूनिट्स) ही अपनी जगह बना पाने में सफल हुई है. हालंकि पिछले साल जनवरी 2022 (14,967 यूनिट्स) की तुलना में इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की कमी आयी है. 


इन कंपनियों का रहा जलवा 


जनवरी में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने में मारुति की कारों का बोलबाला रहा. सबसे ज्यादा बिकने वालीं टॉप पांच कारों में चार मारुति की और टॉप टेन कारों की लिस्ट में 7 कारें मारुति रहीं. इसके बाद टॉप पांच में टाटा की नेक्सन भी एक कार अपनी जगह बनाने में सफल रही और टॉप टेन में टाटा की दो कारें (टाटा नेक्सन और टाटा पंच). वहीं टॉप टेन की लिस्ट में हुंडई की केवल एक कार हुंडई क्रेटा भी शामिल होने में सफल रही.


इतने यूनिट्स की हुई बिक्री-


• मारुति सुजुकी आल्टो - 18,418 यूनिट 
• मारुति सुजुकी वैगन-आर - 18,398 यूनिट
• मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 15,193 यूनिट
• मारुति सुजुकी बलेनो - 16,357 यूनिट 
• टाटा नेक्सन - 15,567 यूनिट 
• हुंडई क्रेटा - 15,037 यूनिट 
• मारुति सुजुकी ब्रेज्जा - 14,359 यूनिट 
• टाटा पंच - 12,006 यूनिट 
• मारुति सुजुकी इको - 11,709 यूनिट 
• मारुति सुजुकी डिजायर - 11,317 यूनिट 
• हुंडई वेन्यू - 10,738 यूनिट 
• किआ सेल्टोस - 10,470 यूनिट 
• मारुति सुजुकी अर्टिगा - 9750 यूनिट 
• किआ सॉनेट - 9261 यूनिट 
• टाटा टियागो - 9032 यूनिट 
• हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस - 8760 यूनिट 
• महिंद्रा स्कार्पियो - 8715 यूनिट 
• मारुति ग्रैंड विटारा - 8662 यूनिट 
• महिंद्रा बोलेरो - 8574 यूनिट 
• हुंडई आई20 - 8185 यूनिट 
• किआ कैरेंस - 7900 यूनिट 
• मारुति सुजुकी इग्निस - 5842 यूनिट 
• महिंद्रा एक्सयूवी700 - 5787 यूनिट 
• टाटा अलट्रोज़ - 5675 यूनिट 
• होंडा अमेज - 5580 यूनिट 


यह भी पढ़ें - जनवरी में महिंद्रा की इस कार को ग्राहकों ने हाथों-हाथ उठा लिया, बिक्री में हुई 188% की बढ़ोत्तरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI