Car Sales Report: जनवरी में 1.99 लाख कारों की बिक्री के साथ मारुति सातवे आसमान पर, जानें क्या रहा बाकियों का हाल!
कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी 2024 के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं, जिनके मुताबिक मारुति सुजुकी फिर से बाजार की लीडर के रूप में अपना रुतबा बरकरार रखने में कामयाब रही.
January 2024 Sales Report: घरेलू बाजार में मौजूद कार निर्माता कंपनियों ने, जनवरी 2024 में बिक्री की गयीं अपनी गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. फिलहाल इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जैसी कंपनियां शामिल हैं.
घरेलू बाजार में चार पहिया सेगमेंट की सरदार कंपनी मारुति सुजुकी ने के बार फिर अपना लोहा मनवा दिया, जिसकी वजह बनी कंपनी की पिछले महीने हुई बिक्री जिसने सबको चौका दिया. मारुति जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी 2024 में 1,66,802 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल की बिक्री कर डाली. जबकि 2023 में ये आंकड़ा 1,47,348 यूनिट्स का था.
कुल बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने पिछले महीने 1,99,364 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया. जिसमें घरेलू बाजार में बेचीं गयी PV के साथ साथ एक्सपोर्ट भी शामिल है. ये कंपनी की ये बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल है.
हुंडई जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट
मारुति के बाद फिलहाल घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली ऑटोमेकर हुंडई मोटर इंडिया है. जिसके आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी 2024 में 67,615 यूनिट्स की बिक्री कर डाली, जिसमें घरेलू बिक्री 57115 यूनिट्स की है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट
दिग्गज घरेलू ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी जनवरी में बिक्री की गयीं गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिनके मुताबिक, कंपनी को 31 फीसद की ग्रोथ मिली है. कंपनी ने पिछले महीने 43,068 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी महीने 32,915 यूनिट्स की बिक्री की थी.
टोयोटा जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भी जनवरी में बिक्री की गयी गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक कंपनी ने 24,609 यूनिट्स की बिक्री की है. जोकि कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा थोक मंथली बिक्री है. जबकि जनवरी 2022 में ये आंकड़ा 12,835 यूनिट्स का था.
यह भी पढ़ें -