नए साल में क्या होगा सस्ता और क्या महंगा? यहां जानें कार और बाइक से जुड़ी सभी डिटेल्स
Car And Bike Price In January 2025: जनवरी 2025 की शुरुआत में ही कार और बाइक की कीमत में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. नए साल में कौन सी बाइक और कार महंगी होने वाली हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल्स.
Car And Bike New Policy: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है. कुछ ही दिनों बाद नए साल की शुरुआती होने वाली है. नए साल की शुरुआत में कई चीजों के दामों में या तो कटौती देखने को मिलती है या इजाफा होता है. वहीं मोटरसाइकिल और कार की कीमत में भी साल 2025 में बदलाव देखने को मिल सकता है. कई ऑटोमेकर्स ने नए साल के आने से पहले ही कई बातों को लेकर खुलासा किया है.
1 जनवरी से बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी
भारत में बीएमडब्ल्यू की बाइक्स को लेकर काफी क्रेज है. इस कंपनी की मोटरसाइकिल के अलावा अब स्कूटर की भी मार्केट में एंट्री हो चुकी है. बीएमडब्ल्यू की सहयोगी कंपनी BMW मोटोराड ने ऐलान किया है कि कंपनी 1 जनवरी से अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है. मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत में ये इजाफा महंगाई के दबाव और इनपुट कॉस्ट के बढ़ने की वजह से किया गया है.
बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने ये बताया कि कंपनी के सभी टू-व्हीलर्स की कीमत 2.5 फीसदी का इजाफा होने वाला है. बाइक और स्कूटर की नई कीमतें 1 जनवरी से लागू हो जाएंगी. बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने भारत में अपने टू-व्हीलर्स बेचने की शुरुआत साल 2017 में की थी. वहीं भारत के लोग भी इस ब्रांड के प्रोडक्ट को पसंद करते हैं.
कार भी हो जाएंगी महंगी?
हुंडई मोटर इंडिया ने भी गाड़ियों के दाम में होने वाली बढ़ोतरी के बारे में बताया है. कंपनी की तरफ से गुरुवार, 5 दिसंबर को जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि इनपुट कॉस्ट के बढ़ने के चलते कारों की कीमत में इजाफा किया जाएगा. वहीं भारतीय रुपया की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के चलते भी ऑटोमेकर्स को गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स खरीदना भी महंगा होता जा रहा है, जिसका असर गाड़ियों की कीमत पर देखने को मिलने वाला है. नए साल में हुंडई की कारों की कीमत में 25 हजार रुपये तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
मारुति सुजुकी ने भी आज शुक्रवार, 6 दिसंबर को अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने को लेकर ऐलान किया है. गाड़ियों की इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस बढ़ने की वजह से कीमत में इजाफा किया जा रहा है. ऑटोमेकर्स गाड़ियों की कीमत में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं. कारों की कीमत में ये बदलाव अलग-अलग मॉडल्स के मुताबिक हो सकता है.
यह भी पढ़ें
क्या 10 हजार रुपये तक सस्ती हो गई Bajaj की ये बाइक? ऑटोमेकर्स ने किया शॉकिंग खुलासा