Jawa 42 Bobber Red Sheen Variant Launched: दिग्गज टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल का एक नया वेरिएंट, रेड शीन लॉन्च कर दिया है. यह नया वेरिएंट पहले से मौजूद जावा 42 बॉबर और जावा 42 बॉबर ब्लू मॉडल के साथ शामिल हो गया है, जिससे ग्राहकों को और ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे.
रेड शीन वेरिएंट में एक चमकदार लाल रंग है जो निश्चित रूप से सड़कों पर ध्यान आकर्षित करेगा. यह स्पेशल एडिशन मॉड अनूठे डिजाइन के साथ आता है, जिसमें काले रंग के अलॉय व्हील और गोल्डन फ्रंट फोर्क शामिल हैं.
जावा 42 बॉबर एक क्लासिक बॉबर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है जो शक्तिशाली 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है. यह इंजन 30 bhp पावर और 32.75 Nm टॉर्क पैदा करता है.
कैसे हैं फीचर्स?
इस मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स और डुअल-चैनल ABS भी मौजूद है नई पेंट स्कीम और अलॉय व्हील के अलावा 42 बॉबर में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें टू-स्टेप एडजस्टेबल सीट, फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
इसके अलावा इस दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दी भी दी गई हैं.
क्या है प्राइस?
रेड शीन वेरिएंट की एक-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है. इस बॉबर बाइक का किफायती वेरिएंट जावा पेराक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.13 लाख रुपये है.
किससे है मुकाबला?
इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है. रॉयल एनफील्ड देश में अपनी मिड रेंज बाइक के लिए लोकप्रिय है, और क्लासिक 350 कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. यह बाइक अपने दमदार परफार्मेंस और शानदार रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -
खरीदना है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में हो जाएंगे परेशान!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI