Jawa 42 Bobber: जावा मोटरसाइकिल ने अपनी आने वाली जावा 42 बोबर बाइक के पिछले हिस्से की फोटो जारी कर एक सनसनी सी फैला दी, जिसे इसके टीजर में साफ साफ देखा जा सकता है. टीजर में बाइक के पिछले पहिये को मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ देखा जा सकता है, जोकि इसमें पहले नहीं था. वहीं इससे ध्यान हटाते हैं, तो बाकी चीजे फेमिलियर सी लगने लगती हैं. जिसमें इसकी सिंगल सीट भी शामिल है. साथ ही इसके साइड में में दी जाने वाली Bobber 42 बैजिंग ड्यूल एग्जॉस्ट और इंडिकेटर के साथ सर्कुलर टेल लैंप भी शामिल है.


इस बाइक में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जोकि बाइक को ज्यादा मॉडर्न और अपमार्केट दिखता है. हालांकि इसमें पहले वाला ही ब्रैकिंग सिस्टम और सस्पेंशन हार्डवेयर मिलने की संभावना है, जिसे वास्तव में पेराक से लिया गया है. इसके अलावा इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.


जावा 42 बोबर उसी समान एयर कूल्ड 334 cc इंजन के सील सिलिंडर इंजन के साथ आयेगी जो 30.2 hp की मैक्सिमम पावर और 32.64 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बाइक की लॉन्चिंग के लिए कोई डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन टीजर जारी करने से इसके पास होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं मौजूदा जेनरेशन वाली 42 बोबर भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसे 2.13 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.


इन बाइक्स के साथ होता है मुकाबला


जावा 42 बोबर से मुकाबला करने वाली बाइक की लिस्ट में यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, हीरो करिज़्मा एक्सएमएआर 210, रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 के साथ जल्द आने वाली बाइक सीएफमोटो 250एनके बाइक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Road Safety Tips: वीकेंड पर रात में करने वाले हैं कार ड्राइव, तो ये टिप्स आएंगे काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI