Jawa 42 Bobber vs Royal Enfield Meteor 350: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा (Jawa) ने पिछले हफ्ते देश में अपनी एक नई मोटरसाइकिल 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक क्रूजर मोटरसाइकल के सेगमेंट के लिए तैयार की गई है. इस बाइक में एक 334cc का पावरफुल इंजन मिलता है. इसे ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ तैयार किया गया है. इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 से होगा. तो चलिए जानते हैं इन दोनों में कौन सी बाइक खरीदना आपके लिए होगा बेस्ट.
कैसा है लुक?
- जावा 42 बॉबर का व्हीलबेस काफी लंबा है, साथ इसमें सिंगल पीस सीट, लो राइडिंग हाइट्स पोजिशन और एक पुल-बैक हैंडलबार दिया गया है.
- वहीं, मीटियोर 350 में ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, रियर-सेट फुटपेग, टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट और रियर-स्वेप्ट हैंडलबार दिया गया है.
- इन दोनों ही बाइक को रेट्रो लुक में तैयार किया गया है, जो टूरिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इनमें राउंड शेप हेडलाइट्स के साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप देखने को मिलता है.
इंजन
- जावा 42 बॉबर में एक 334cc का सिंगल-सिलेंडर मिलता है, जो 30.5hp की पावर और 32.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यही इंजन कंपनी की पेराक बाइक में भी मिलता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
- मीटियोर 350 में एक 349cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 20.5 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसमें भी 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
फीचर्स
दोनों ही बाइक में फीचर्स के तौर पर एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है. इन दोनों में ही बाइक में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम मिलता है. इस बाइक को ऑफ-रोडिंग के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है.
कौन सी बाइक है बेस्ट?
जावा ने अपनी 42 बॉबर बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये रखी है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.09 लाख रुपये है. वहीं, रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की एक्स कीमत 2.01 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये तक जाती है.मीटियोर 350 की फिलहाल बहुत बिक्री होती है, लेकिन नई लॉन्च हुई 42 बॉबर पॉवर के मामले में ज्यादा बेहतर है.
यह भी पढ़ें :-
Tiago EV: जानिए टियागो ईवी के किस वेरिएंट की क्या है खासियत, किसको खरीदने में है समझदारी
Honda Cars Offers: होंडा लेकर आई तगड़ी स्कीम, घर ले आयें अपनी मनपसंद कार, EMI शुरू होगी अगले साल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI