Jawa 42 FJ 350 Launched Price: भारतीय बाजार में एक के बाद एक कई नई बाइक्स की लॉन्चिंग हो रही है. हाल ही रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के नए मॉडल को मार्केट में पेश किया. वहीं अब इस बाइक को टक्कर देने के लिए एक और मोटरसाइकिल मार्केट में धमाल मचाने आ गई है. अब देखना ये है कि दोनों ही 350 cc सेगमेंट की बाइक में कौन महंगी और कौन सस्ती है.


कितनी अलग है Jawa 42 FJ 350?


जावा येज्डी मोटरसाइकिल्स ने भारतीय बाजार में जावा 42 FJ 350 को मार्केट में उतार दिया है. ये बाइक क्लासिक 350 को कड़ी टक्कर दे सकती है. जावा 42 FJ 350, स्टैंडर्ड 42 मॉडल की तुलना में नए स्टाइल और फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई है. इस बाइक के फ्यूल टैंक पर बोल्ड अक्षरों के साथ कंपनी का नाम लिखा गया है. साइड पैनल्स के साथ ही सीट का डिजाइन भी नया दिया गया है.


Jawa 42 FJ 350 के स्पेसिफिकेशन्स


जावा की नई 42 FJ 350 में जावा 350 से लेकर अपग्रेडेड 334 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर लगाई गई है. इस नए इंजन में परफॉर्मेंस को देखते हुए बड़ा बदलाव किया गया है. इस नई जावा में लगे इंजन से 22 bhp की पावर मिलती है और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है.


Jawa 42 FJ 350 की कीमत


जावा 42 FJ 350 में एक एलईडी हेडलैम्प लगी हैं. इसके साथ ही एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी इस बाइक में दिया गया है. मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS और स्लिपर क्लच का फीचर भी दिया गया है. जावा 42 FJ 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये से शुरू है.


क्लासिक 350 से महंगी या सस्ती जावा 42?


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का अपडेटेड मॉडल भी 1.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस के साथ मार्केट में उतारा गया है. रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक के पांच वेरिएंट्स को साल कलर स्कीम के साथ मार्केट में पेश किया है. इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक गियर पोजिशन इंडिकेटर भी दिया गया है.


ये भी पढ़ें


अब Mahindra Thar लेने का सपना होगा पूरा! 3 लाख रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट, यहां चेक करें ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI