Jawa Bikes: जावा येज़्दी ने अपनी बाइक स्टाइल को एक स्टेप ऊपर ले जाते हुए, अपनी जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल का 'ब्लैक मिरर' वेरिएंट लॉन्च कर दिया. ये बाइक ब्रांड की मोटरसाइकिलों की फैक्ट्री-कस्टम लाइनअप में नयी है, जिसमें बॉबर जैस्पर रेड डुअल टोन, मूनस्टोन व्हाइट और मिस्टिक कॉपर भी शामिल हैं. कस्टम विज़ुअल अपडेट के अलावा, जावा ने इस बाइक में मामूली बदलाव किया है और स्टैंडर्ड के रूप में ब्लैक मिरर में अलॉय व्हील भी दिए हैं.
ब्लैक और सिल्वर फिनिश वाले अलॉय व्हील के अलावा, जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक में खास फीचर के तौर पर क्रोम टैंक के साथ ब्लैक-आउट ग्राफिक्स, साथ ही दोनों घुटनों के लिए नी ग्रिप भी मौजूद है. इस बाइक पर दिए गए पियानो ब्लैक या मैट ब्लैक कलर में बाकी सब छुप जाता है. इस बाइक के ट्रांसमिशन कवर पर लेजर-एच्च्ड और पैनल कवर पर बॉबर 42 ब्रांडिंग देखने को मिलती है. इसके अलावा ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप को मैट ब्लैक और ब्रश सिल्वर टिप के साथ तैयार किया गया हैं, जो मोटरसाइकिल की कस्टमाइजेशन को दिखाते हैं. इस बाइक में एक जोड़ी बार-एंड मिरर के साथ-साथ काले चमड़े से बनी हुई सिंगल सैडल-टाइप सीट भी मौजूद है.
जावा 42 बॉबर इंजन
परफॉरमेंस की बात करें तो, जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 29.4 hp और 32.7 NM पैदा करता है. जिसके साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है. साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी दी गयी है.
कीमत
इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और इस बाइक को 2,25,187 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
इनसे होता है मुकाबला
इससे से मुकाबला करने वाली बाइक में यामाहा आर15 वी4, हीरो करिज़्मा एक्सएमएआर 210, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 बाइक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Tata Nexon Facelift 2023: कैसी है नेक्सन फेसलिफ्ट 2023, आपको खरीदनी चाहिए या नहीं? यहां समझ लीजिये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI