Bike Price Hike: बाइक शौकीनों के लिए खुशखबरी, इस महीने Jawa 42 और येज़्दी रोडस्टर खरीदने पर कर सकेंगे तगड़ी बचत
घरेलू बाजार में जावा बाइक्स से मुकाबला करने वाली लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, यामाहा, केटीएम, कीवे, होंडा,हीरो और बजाज जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल हैं.
Jawa Bike Price Hike: जावा येज़्दी मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में, दिसंबर 2023 में अपनी स्पोर्ट्स बाइक जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर पर शानदार ऑफर की घोषणा की है, जोकि इसे खरीदने की तैयारी कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. ये ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक एक्सचेंज बोनस, एक्सटेंडेड वारंटी, EMI स्कीम और राइडिंग गियर/एक्सेसरीज़ की डिलीवरी के रूप पेश किया जा रहा है.
जावा बाइक्स कीमत
कीमत की बात करें तो, जावा 42 बाइक की कीमत घरेलू बाजार में 1.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम है, जो इसके अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक 2.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है. वहीं जावा येज़्दी बाइक की कीमत की बात करें, तो इसे 2.04 लाख रुपए की कीमत पर घर ला सकते हैं, जो इसके टॉप मॉडल तक बढ़कर 2.22 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
जावा 42, येज़्दी रोडस्टर एक्सचेंज बोनस
अगर आप Jawa 42 और Yezdi Roadster के सिंगल-टोन मॉडल को खरीदते हैं, तो इस महीने इन बाइक्स पर 10,000 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ ले सकते हैं.
ईएमआई ऑप्शन
ऐसे ग्राहक जो जावा 42 या जावा येज्दी रोडस्टर खरीदन मन बना चुके हैं और ईएमआई पर लेना चाहते हैं. वे IDFC बैंक से 1,888 रुपए की शुरुआती कीमत वाली ईएमआई चुन सकते हैं, जिसकी पेशकश 31 दिसंबर 2023 तक की जा रही है.
जावा 42, येज़्दी रोडस्टर एक्सटेंडेड वारंटी
जावा या येज़्दी बाइक्स पर कंपनी की तरफ से 31 दिसंबर, 2023 तक 4 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी या 50,000 किमी तक की वारंटी का लाभ लिया जा सकता है. इन बाइक्स पर स्टैंडर्ड रूप 2 साल / 24,000 किमी की कवरेज मिलती है, जबकि दिसंबर 2023 में ली गई डिलीवरी वाली बाइक्स पर एक्सटेंडेड वारंटी फ्री है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में जावा बाइक्स से मुकाबला करने वाली लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, यामाहा, केटीएम, कीवे, होंडा,हीरो और बजाज जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: एसयूवी, हैचबैक या सेडान ... 2023 में किसका रहा क्या हाल और कौन हुआ बेहाल? जान लीजिये
Maruti 800 लॉन्च के पूरे हुए 40 साल... जानें कैसा रहा जमीन से बुलंदियों तक का सफर