एक समय था जब भारत में Jawa की बाइक्स का बोलबाला था. लेकिन करीब 4 दशक के बाद Jawa ने अपनी दो बाइक्स क्लॉसिक और Jawa 42 के साथ फिर से कदम रखा. इन दोनों ही बाइक्स को ग्राहकों को ने काफी पसंद किया. और अब कंपनी एक बार फिर अपनी नई बाइक 'Perak' को 15 नवंबर को पेश करने जा रही है. वैसे कंपनी इस बाइक को इस साल जनवरी-फरवरी में लांच करने वाली थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसके लांच होने में देरी हो गई. भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइक से होगा.


इंजन


बात इंजन की करें तो Jawa Perak में 334cc का सिंगल सिलिंडर BS-6 इंजन मिलेगा जो 30.4PS की पावर और 31Nm का टॉर्क देगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक की पावर और टॉर्क कंपनी की मौजूदा अन्य बाइक्स से ज्यादा है. नई Perak का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है. ऐसे में Jawa Perak सीधा मुकाबला Royal Enfield से होगा.


खास टायर्स का होगा इस्तेमाल


Jawa Perak में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस बाइक में कंपनी Pirelli के टायर्स इस्तेमाल करेगी. इसके फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के टायर्स मिलेंगे. ये टायर्स बेहतर परफॉरमेंस के साथ सड़क पर बेहतर ग्रिप भी देते हैं. बाइक का रेट्रो लुक में होगी जोकि यूथ को टारगेट करेगी. वैसे आपको बता दें कि कंपनी अपनी पिछली बाइक्स में MRF के टायर्स का इस्तेमाल किया था.


क्या होगी कीमत ?


नई Perak की संभावित कीमत 1.89 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. लेकिन जानकारों की मानें कंपनी इसकी कीमत में कुछ फेरबदल कर सकती है.सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इनवर्टेड फॉर्क सस्पेंशन, मोनोशॉक सस्पेंशन को शामिल करेगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI