Jawa Perak बाइक की बुकिंग हुई शुरू, सिर्फ 10 हजार रुपये में करें बुक
Jawa Perak को पिछले साल नवंबर 2019 में लॉन्च किया था. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रुम कीमत 1.95 लाख रुपये है. आपको बता दें कि यह देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक है.
Jawa Motorcycles की बॉबर स्टाइल बाइक Perak की बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है. नई Perak की डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 को शुरू होगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत.
Jawa Perak को पिछले साल नवंबर 2019 में लॉन्च किया था. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.95 लाख रुपये है. आपको बता दें कि यह देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक है.
डिजाइन के मामले में यह काफी स्टाइलिश नजर आती है. पहली नजर में ही यह किसी को भी आकर्षित कर सकती है. इसमें राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज बेहद खास हैं जबकि बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक लुक देने में मदद करते हैं
इंजन की बात करें तो इस बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
सेफ्टी के लिए बाइक के दोनों व्हील्स में दिक् ब्रेक की सुविधा दी गई है. इतना ही नहीं बाइक ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. जिसकी वजह से बेहतर और असरदार ब्रेकिंग मिलती है.
खराब रास्तों के लिए बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है. डायमेंशन की बात की करें तो इसका व्हीलबेस 1485mm और इसका वजन 179 किलोग्राम. इसके अलावा इसकी सीट हाइट 750mm है. बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 लीटर है.
बाइक में इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इसे कम्प्लीट बॉबर लुक देती है. हालांकि, बाइक में पिछली सीट का भी ऑप्शन है. भारत में Jawa एक के बाद एक जबरदस्त बाइक्स लेकर आ रही है. और इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से है.