Jawa Motorcycles: जावा मोटरसाइकिल ने टोरग्या फेस्टिवल के दौरान अपनी जावा मोटरसाइकिल 42 के तवांग एडिशन के खास एडिशन को पेश कर दिया है. कंपनी इस नए एडिशन की केवल 100 बाइक ही बनाएगी. साथ ही इन बाइक को अरुणांचल और आसपास के क्षेत्रों में ही बेचा जायेगा. आगे हम इस बाइक में मिलने वाले खास फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.


जावा तवांग 42 लुक


जावा का ये नया 42 तवांग एडिशन स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक मॉडल पर बेस्ड है, जो इस क्षेत्र में समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले पौराणिक पवन घोड़े लुंगटा से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है. जिसका प्रभाव इस बाइक पर देखने को भी मिलता है. जावा की इस बाइक में फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर पर लुंगटा और इस क्षेत्र से प्रेरित डिजाइन और शिलालेख, इसे अलग लुक प्रदान करते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक को बाकियों से अलग दिखाने के लिए, इसे एक यूनिक संख्या वाले कांस्य पदक के साथ पेश किया है.


इंजन


इस बाइक के इंजन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलता. इसका इंजन पहले से उपलब्ध जावा 42 तवांग एडिशन के स्टैंडर्ड वैरिएंट्स के सामान ही है. जिसमें 294.72 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मौजूद है. जो इस खास बाइक को 27 बीएचपी की पावर और 26.84 एनएम का हाइएस्ट टॉर्क देता है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


कीमत


अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इस बाइक को मौजूदा बाइक बाइक से 20000 या इससे ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है अभी इस सेगमेंट की बाइक की कीमत 194142 लाख रुपये एक्स शोरूम है हालांकि जावा ने अपनी इस बाइक के लिए बुकिंग ओपन कर दी हैं इसे 5000 रुपये के साथ बुक किया जा सकता है


इनसे होगा मुकाबला


जावा की जावा 42 तवांग एडिशन का मुकाबला घरेलू बाजार में मौजूद रॉयल एनफील्ड की रॉयल एनफील्ड हंटर 350, रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650, रॉयल एंफीएल क्लासिक 350 जैसी बाइक से होगा.


यह भी पढ़ें :- मार्च 2023 तक लॉन्च हो सकती है होंडा सिटी फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI