Yezdi Roadster Motorcycles: येज़्डी रोडस्टर के मालिक बने एक्टर RajKummar Rao, बाइक पर लगा ये खास टैग
RajKummar Rao Gets Jawa-Yezdi Roadster: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को जावा-येज़्डी रोडस्टर गिफ्ट में मिली है. ये बाइक तीन कलर वेरिएंट डुअल टोन, क्रोम और डार्क में मार्केट में मौजूद है.
![Yezdi Roadster Motorcycles: येज़्डी रोडस्टर के मालिक बने एक्टर RajKummar Rao, बाइक पर लगा ये खास टैग Jawa Yezdi Roadster Motorcycles gift a customized model to bollywood actor RajKummar Rao Yezdi Roadster Motorcycles: येज़्डी रोडस्टर के मालिक बने एक्टर RajKummar Rao, बाइक पर लगा ये खास टैग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/ae02ad030f41761cd76931f2aab8458b1721613784510707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yezdi Roadster Motorcycles Price: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अब येज़्डी रोडस्टर के मालिक बन चुके हैं. एक्टर के बाइक कलेक्शन में जावा-येज़्डी मोटरसाइकिल्स के इस मॉडल का नाम भी शामिल हो गया है. कंपनी ने ये बाइक बॉलीवुड एक्टर को गिफ्ट के रूप में दी है. इस बाइक को राजकुमार राव के मुताबिक कस्टमाइज भी किया गया है. इस बाइक के मिलने पर एक्टर काफी खुश नजर आए.
येज़्डी रोडस्टर को डुअल-टोन पेंट के साथ लाया गया. इस बाइक में काफी बदलाव भी किए गए हैं. बॉबर से अलग लुक दिखाने के लिए चॉप्ड सबफ्रेम इस बाइक में लगाया गया है.
राजकुमार राव के लिए हुआ ये अपडेट
राजकुमार राव को मिली येज़्डी रोडस्टर एक्टर की फिल्म Guns and Gulaabs की थीम पर बेस्ड है. इस बाइक के पीछे के मडगार्ड पर एक्टर की फिल्म का नाम लिखा गया है और इसके साइड पैनल पर रोडस्टर का बैज लगा है.
Guns & Gulaabs edition
— anand mahindra (@anandmahindra) July 19, 2024
Suitable for ‘a Raj Kummar…’
pic.twitter.com/Fw115syOrc
रोडस्टर के कलर वेरिएंट
रोडस्टर डुअल टोन, क्रोम और डार्क इन तीन कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में आई है. इसके डुअल टोन वेरिएंट में भी चार ऑप्शन दिए गए हैं- रश Hour रेड DT, लूनर व्हाइट DT, फॉरेस्ट ग्रीन DT और क्रिमसन. वहीं क्रोम में सिन सिल्वर और गैलेंट ग्रे ये दोनों ऑप्शन मौजूद हैं. वहीं इसके डार्क कलर वेरिएंट में छह ऑप्शन दिए गए हैं.
येज़्डी रोडस्टर का इंजन
जावा-येज़्डी की इस बाइक में 334 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है. इस इंजन से 29 PS की पावर मिलती है और 29.40 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. बाइक में 6-स्पीड कॉन्सटेंट मैश गियर बॉक्स दिया गया है.
जावा-येज़्डी मोटरसाइकिल की कीमत
येज़्डी रोडस्टर के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक लगे हैं. साथ ही फ्लोटिंग कैलिपर और ABS भी दिया गया है. इसमें फ्रंट डिस्क साइज 320 mm है और रियर डिस्क साइज 240 mm रखा गया है. येज़्डी रोडस्टर की एक्स-शोरूम प्राइस 2,09,879 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)