JCB का बड़ा कारनामा, 73 साल में बनाए एक मिलियन Backhoe Loader, कंपनी ने मनाया जश्न
JCB 10 Lakh Backhoe Loader Production: जेसीबी कंपनी बुलडोजर से लेकर बैकहो लोडर जैसे कई प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी ने 10 लाख बैकहो लोडर का प्रोडक्शन पूरा करके इस सेगमेंट में इतिहास रच दिया है.

JCB One Million Backhoe Loader Production: जेसीबी कंपनी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी ने 10 लाखवें Backhoe लोडर का प्रोडक्शन कर दिया है. इस कंपनी को शुरू हुए 73 साल से ज्यादा समय हो गया है. 70 साल से ज्यादा समय तक किसी कंपनी का चलते रहना एक बड़ी बात है. इतने सालों से लगातार काम करते हुए जेसीबी ने 10 लाख बैकहो लोडर का प्रोडक्शन पूरा कर दिया है.
सात दशकों से JCB का राज
जेसीबी कंपनी की शुरुआत Joseph Cyril Bamford ने की थी. इस कंपनी को चलते हुए सात दशक के ज्यादा समय हो गया है. कंपनी ने शुरुआती 20 सालों में 50 हजार बैकहो लोडर का प्रोडक्शन किया था. वहीं पांच साथ बैकहो लोडर के निर्माण का आंकड़ा कंपनी ने 60 सालों में पूरा किया. वहीं इसके अगले 13 सालों में जेसीबी ने पांच लाख Backhoe Loader बना दिए. इस तरह इन 73 सालों में कंपनी 10 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई है.
JCB ने मनाया एक मिलियन प्रोडक्ट बनाने का जश्न
जेसीबी ने 10 लाखवें बैकहो लोडर के प्रोडक्शन को एक खास तरीके से सेलिब्रेट किया. कंपनी ने 16 बैकहो लोडर की साथ में एक परेड निकाली, जिसमें JCB के पहले मॉडल मार्क वन से लेकर इस साल 2025 में आए लेटेस्ट मॉडल 3CX को इस परेड में शामिल किया. जेसीबी के इस जश्न में 100 साल पूरे कर चुके रिटायर्ड एंप्लॉय केन हैरिसन भी शामिल थे, जो कि जेसीबी के इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह भी रहे हैं.
जेसीबी बैकहो लोडर (JCB Backhoe Loader)
जेसीबी बैकहो लोडर एक ऐसी मशीन है, जिसका इस्तेमाल मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है. इस मशीन में पांच मिनट से भी कम समय में 20 टन मैटेरियल लोड किया जा सकता है. इस काम में ये मशीन 13-टन एक्सकेवेटर की तुलना में 10 फीसदी से भी कम फ्यूल का इस्तेमाल करती है.
यह भी पढ़ें
Range Rover खरीदने के लिए कितनी EMI भरनी होगी? जानिए लोन पर कार खरीदने का सही तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

