JCB Bulldozer Price: बुलडोजर का इस्तेमाल किसी बड़े काम को आसान बनाने के लिए किया जाता है. सालों से ये मशीन कई अलग-अलग कामों में लाई जा रही है. किसी बिल्डिंग को तोड़ने से लेकर उसे बनाने में भी बुलडोजर काम में लाया जाता है. देश की सड़कों के निर्माण में भी ये मशीन प्रयोग में लाई जाती है. वहीं कई राज्य की सरकारें अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी इसी मशीन का इस्तेमाल करती हैं. ट्रक की अनलोडिंग से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लोड करने में भी ये मशीन काम में आती है. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के इस्तेमाल का मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है.
बुलडोजर को खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल है. देश की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो के करीब पांच गुने दाम में इस वाहन को खरीदा जा सकता है. इसे खरीदने की आवश्यकता केवल उन लोगों को होती है जो इसे किराए पर देते हैं. बाकी लोग इसे इस्तेमाल में लेने के लिए एक या दो दिन के लिए किराए पर ही मंगाते हैं.
क्या है JCB बुलडोजर की कीमत?
जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के करीब है. वहीं जेसीबी 3DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है. इससे थोड़े कम दाम में जेसीबी 3DX प्लस Backhoe लोडर को खरीदा जा सकता है, इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 30 से 32 लाख रुपये के बीच है. जेसीबी एक्सकेवेटर (Excavator) की बात करें तो इसके 100C1 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है.
JCB बुलडोजर में पेट्रोल डाला जाता है या डीजल
जेसीबी बुलडोजर में डीजल Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा होता है. बुलडोजर में लगे इस इंजन से 284 hp की पावर मिलती है और 1150 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. देश में जेसीबी बुलडोजर की मैन्युफैक्चरिंग पुणे में होती है और यहीं से देशभर में इसे मार्केट में बिकने के लिए भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें
मार्केट में आया ये नया E-स्कूटर, सिर्फ 999 रुपये में होगी बुकिंग, कम पैसे में होगा लंबा सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI