JCB बुलडोजर खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? क्या है EMI का पूरा हिसाब
JCB bulldozer Down Payment: जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है. इस मशीन को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. यहां जानिए इसके लिए कितने रुपये का लोन लेना होगा.
JCB bulldozer On EMI: बुलडोजर एक पावरफुल मशीन है. भारत में जेसीबी, महिंद्रा और बुल जैसी कई कंपनियों के बुलडोजर मिलते हैं. ये मशीन कई बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने में इस्तेमाल की जाती है. एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन के काम में भी ये पावरफुल मशीन काम में आती है. ट्रक से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली की लोडिंग-अनलोडिंग तक ये सभी काम बुलडोजर से किए जा सकते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में JCB 3DX Super की कीमत 34 से 36 लाख रुपये के बीच है. वहीं उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में इसकी प्राइस 34 लाख रुपये है.
EMI पर कैसे खरीदें JCB बुलडोजर
बुलडोजर ज्यादातर वो ही लोग खरीदते हैं जो लोग इन्हें किराए पर कंस्ट्रक्शन के काम के लिए देते हैं. लेकिन इन्हें खरीदना इतना भी मुश्किल नहीं है. बैंक से लोन लेकर भी बुलडोजर को खरीदा जा सकता है. इसके लिए बैंक की तरफ से तय की गई ब्याज दर के मुताबिक एक निश्चित अमाउंट किस्त के रूप में जमा करनी होगी.
- अगर आप नोएडा से 34 लाख रुपये में बुलडोजर खरीदते हैं तो आपको इसे खरीदने के लिए बैंक से 30.60 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना बेहतर है.
- लोन पर बुलडोजर खरीदने के लिए आपको टोटल अमाउंट का 10 फीसदी यानी कि 3.40 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है और आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 63,521 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
- अगर जेसीबी बुलडोजर खरीदने के लिए लोन छह साल के लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 55,200 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- अगर ये लोन सात साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने 49,300 की किस्त भरनी होगी.
यह भी पढ़ें