नई दिल्ली: एसयूवी सेगमेंट में Jeep Compass काफी लोकप्रिय है. कंपनी ने अब इसकी रेंज को BS6 में अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. लेकिन अब इसकी कीमत में काफी इजाफा हुआ है. आइये जानते हैं इसकी नई कीमत और सारी डिटेल्स....


Jeep Compass BS6 की कीमत


BS4 की तुलना में नई Jeep Compass BS6 के पेट्रोल वर्जन की कीमत 25 हजार रुपये तक महंगी हुई है. जबकि इसके डीजल वर्जन की कीमत में 1.1 लाख रुपये तक को बढ़ोतरी हुई है. BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद अब Jeep Compass की शुरुआती कीमत 15.60 लाख रुपये हो गई है.


कंपनी के मुताबिक BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद इसके इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंजन की बात करें तो Jeep Compass में 2.0-लीटर का टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा Jeep Compass इसमें लगा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 161 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है. ये दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं


इसके अलावा पेट्रोल इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है. Jeep Compass फीचर्स लोडेड एसयूवी है और इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गये हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी की सुविधा, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और फ्रिक्वेंसी डंप सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा 


इतना ही नहीं, इसके सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. वहीं इसमें कई ड्राइव मोड्स भी दिए हैं जिसकी वजह से यह हर तरह के रास्तों पर बेहतर तरीके से चलती है. खास बात यह है कि BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद अब इस गाड़ी में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और क्रूज कंट्रोल सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड दे दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


बजाज ऑटो की बिक्री में आई भारी गिरावट, जनवरी में बेचे सिर्फ इतने वाहन




Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI